हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"सुक्खू सरकार को योजनाओं को बंद करने में मिलती है खुशी, हिम केयर स्कीम बंद करना गलत निर्णय" - ID Lakhanpal Slams Sukhu Govt - ID LAKHANPAL SLAMS SUKHU GOVT

ID LAKHANPAL SLAMS SUKHU GOVT: बीजेपी विधायक इंद्रदत लखनपाल ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन की बात कने वाली सुक्खू सरकार को योजनाओं को बंद करने में खुशी मिलती है. निजी अस्पतालों में हिम केयर योजना को बंद करना सरकार का गलत निर्णय है. पढ़िए पूरी खबर...

बीजेपी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल
बीजेपी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 3:40 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 3:57 PM IST

विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)

हमीरपुर:बड़सर से बीजेपी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय को बंद करने में सुक्खू सरकार को खुशी मिलती है. सरकार ने जो हिम केयर योजना को निजी अस्पतालों में बंद किया है, यह सरकार का गलत निर्णय है. सरकार को इस निर्णय को वापस लेना चाहिए.

बीजेपी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा,"सुक्खू सरकार को सरकारी कार्यालय और भाजपा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को बंद करने में खुशी मिलती है. अभी हाल ही में सुक्खू सरकार ने निजी अस्पतालों में हिम केयर योजना को बंद किया है. यह सरकार का गलत निर्णय है. इस निर्णय पर सरकार को विचार करना चाहिए. सरकारी अस्पतालों में उस तरह की सुविधा अभी तक मौजूद नहीं है कि व्यक्ति अपना इलाज करवा सके".

इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा, "सुक्खू सरकार व्यवस्था परिवर्तन का नारा देती है, लेकिन बड़सर में पिछले तीन माह से बीडीओ का पद रिक्त चल हुआ है. इसके अतिरिक्त सरकारी अस्पतालों और अन्य विभागों में कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े हुए हैं. जिस कारण लोगों को अपने काम करवाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है, यह सुक्खू सरकार का कैसा व्यवस्था परिवर्तन है".

आईडी लखनपाल ने मुख्यमंत्री के बयान पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. हिम केयर और आयुष्मान में कोई धांधली हुई है तो सरकारी एजेंसियां क्या कर रही थी. योजनाओं को बंद करना सरकार का गलत निर्णय है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द हिम केयर योजना को बहाल किया जाए.

लखनपाल ने कहा सीएम सुक्खू व्यवस्था परिवर्तन का नारा देती, लेकिन बड़सर में व्यवस्था परिवर्तन ऐसा देखने को मिल रहा है कि सरकारी कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के पद रिक्त चल हुए हैं. लेकिन सरकार इन पदों पर कर्मचारियों और अधिकारियों की तैनाती करने में असफल सिद्ध हुई है. यह सुक्खू सरकार का कैसा व्यवस्था परिवर्तन है. बड़सर में सरकारी स्कूलों की दुर्दशा देखने को मिल रही है. सरकारी स्कूलों के भवन गिरने के कगार पर है. लेकिन सरकार और उनके अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

ये भी पढ़ें:एक साल के इंतजार के बाद पुलिस कांस्टेबल के 1226 पदों की भर्ती पर आज पक्का फैसला लेगी सुखविंदर सरकार, कैबिनेट मीटिंग में साफ होगा रास्ता

Last Updated : Aug 8, 2024, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details