हमीरपुर:बड़सर से बीजेपी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने सुक्खू सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालय को बंद करने में सुक्खू सरकार को खुशी मिलती है. सरकार ने जो हिम केयर योजना को निजी अस्पतालों में बंद किया है, यह सरकार का गलत निर्णय है. सरकार को इस निर्णय को वापस लेना चाहिए.
बीजेपी विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा,"सुक्खू सरकार को सरकारी कार्यालय और भाजपा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को बंद करने में खुशी मिलती है. अभी हाल ही में सुक्खू सरकार ने निजी अस्पतालों में हिम केयर योजना को बंद किया है. यह सरकार का गलत निर्णय है. इस निर्णय पर सरकार को विचार करना चाहिए. सरकारी अस्पतालों में उस तरह की सुविधा अभी तक मौजूद नहीं है कि व्यक्ति अपना इलाज करवा सके".
इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा, "सुक्खू सरकार व्यवस्था परिवर्तन का नारा देती है, लेकिन बड़सर में पिछले तीन माह से बीडीओ का पद रिक्त चल हुआ है. इसके अतिरिक्त सरकारी अस्पतालों और अन्य विभागों में कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े हुए हैं. जिस कारण लोगों को अपने काम करवाने में परेशानी झेलनी पड़ रही है, यह सुक्खू सरकार का कैसा व्यवस्था परिवर्तन है".