केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने किया मतदान, पिता के साथ पहुंचे बूथ पर बाड़मेर. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण को लेकर मतदान प्रक्रिया सुबह सात बजे से शुरू हो गई, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में कुल 2641 मतदान केन्द्रों पर 22,06,237 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इधर, मतदान शुरू होते ही केंद्रीय मंत्री और बाड़मेर जैसलमेर से भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी बालोतरा में बूथ नंबर 107 पर पहुंचे और मतदान किया. वे अपने पिता के साथ मतदान करने के लिए आए थे. इससे पहले मतदानकर्मियों ने मॉकपोल किया.
बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र में तीन जिले बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर आते हैं, जिसमें आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इनमें कुल 2641 मतदान केन्द्रों पर 22,06,237 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इसमें बाड़मेर बालोतरा जिले के 10,38,174 पुरूष, 9,11,455 महिलाएं तथा 6 ट्रांसजेण्डर शामिल है. वहीं जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के 1,38,801 पुरूष, 1,17,798 महिलाएं तथा 3 ट्रांसजेण्डर मतदाताओं सहित कुल 2,56,602 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन के अनुसार समस्त मतदान केंद्रों पर छाया, पीने के पानी आदि की समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं. शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन की तमाम तरह की व्यवस्थाए की गई हैं, ताकि मतदाताओं को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आए.
देखें:राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान, शुरुआती दो घंटे में 11.78 प्रतिशत पड़े वोट
केन्द्रीय मंत्री ने दिया पहले 'मतदान फिर जलपान' का संदेश:केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने बालोतरा में गांधीपुरा स्थित बूथ संख्या 107 में पहुंचकर मतदान किया. कैलाश चौधरी अपने पिता तगाराम चौधरी के साथ आए. चौधरी ने 'पहले मतदान फिर जलपान' का संदेश देते हुए सुबह सबसे पहले मतदान शुरू होते ही अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचे. मतदान के बाद उन्होंने सेल्फी पॉइंट पर अपनी सेल्फी भी ली. इस दौरान चौधरी ने वोट डालने आए मतदाताओं का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया. मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी ने मतदाताओं से आग्रह किया कि राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर अधिकाधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करें.
मंदिर में पहुंचकर लिया आशीर्वाद लिया:मतदान करने से पहले कैलाश चौधरी ने पैतृक गांव जानियाना पहुंचकर पूजन कर जीत का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने वोट डाला और अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर जाने के लिए रवाना हो गए. इस दौरान भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी ने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में 25 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीत रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 सालो में जो काम किए उसको लेकर लोगों में उत्साह है.
यह भी देखें:वोटर आईडी नहीं है तो भी कर सकते हैं मतदान, जानिए कौन से पहचान पत्र हैं वैध
त्रिकोणीय है मुकाबला :बाड़मेर जैसलमेर संसदीय सीट पर बीजेपी, कांग्रेस सहित कुल 11 उम्मीदवार मैदान में है. इनमें उम्मेदाराम बेनीवाल (कांग्रेस), कैलाश चौधरी (भाजपा), लीलाराम (बसपा), प्रभुराम (आसपा), ताराराम मेहना (नि.), देवीलाल जैन (नि.), पोपटलाल (नि.), प्रतापाराम (नि.), रविंद्र सिंह भाटी (नि.), रामाराम (नि.), हनीफ (नि.) मैदान में है. हालांकि इस सीट पर बीजेपी से कैलाश चौधरी, कांग्रेस से उम्मेदाराम बेनीवाल और निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है.