ETV Bharat / state

पार्वती नदी में बेकाबू होकर टेंपो गिरा, महिला की मौत, रेस्क्यू कर 6 को सुरक्षित बचाया - धौलपुर में हादसा

धौलपुर में एक टेंपो अनियंत्रित होकर पार्वती नदी में गिर गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई.

नदी में बेकाबू होकर टेंपो गिरा, महिला की मौत
नदी में बेकाबू होकर टेंपो गिरा, महिला की मौत (फोटो ईटीवी भारत धौलपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 24, 2024, 1:56 PM IST

धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के निधेरा कलां गांव के पास पार्वती नदी के घाट पर तेज रफ्तार में टेंपो बेकाबू होकर नदी में गिर गया. इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. वहीं 6 महिलाएं घायल हुई है. घायलों में तीन के गंभीर चोटें बताई जा रही हैं. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर वासी नवाब सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उधर घटना के बाद टेंपो चालक फरार हो गया है.

कौलारी थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि टेंपो में सवार सभी लोग जयपुर में रहकर काम करते हैं. उन्होंने बताया कि टेंपो में सवार सभी लोग बाबू पूरा गांव में एक गमी में शामिल होने के लिए जयपुर से धौलपुर आए थे. जहां मनियां से टेंपो भाड़े पर लेकर सभी लोग बाबू पूरा गांव जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में टेंपो अनियंत्रित होकर पार्वती नदी में गिर गया. हादसे में टेंपो में मौजूद सभी 7 लोग पानी में गिर गए.

पढ़ें: उदयपुर में भीषण सड़क हादसा: पांच लोगों की मौत, डंपर ने मारी कार को टक्कर

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में 30 वर्षीय महिला वीनेश पत्नी बबलू निवासी घड़ी लज्जा पानी में टेंपो के नीचे दब गई. जो सबसे आखिरी में निकाली गई. महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक घटना के दौरान टेंपो में सवार जगना पुत्र श्यामा, श्रीमती पत्नी जगना, रामरति पत्नी प्रकाश, राजो पत्नी रामनाथ, नीतू पत्नी रवि और देवपुत्र रवि को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. उधर टेंपो चालक दुर्घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया टेंपो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया प्रारंभिक जांच में हादसा लापरवाही की वजह से हुआ है. दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

धौलपुर. कौलारी थाना क्षेत्र के निधेरा कलां गांव के पास पार्वती नदी के घाट पर तेज रफ्तार में टेंपो बेकाबू होकर नदी में गिर गया. इस दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई. वहीं 6 महिलाएं घायल हुई है. घायलों में तीन के गंभीर चोटें बताई जा रही हैं. मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर वासी नवाब सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. उधर घटना के बाद टेंपो चालक फरार हो गया है.

कौलारी थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि टेंपो में सवार सभी लोग जयपुर में रहकर काम करते हैं. उन्होंने बताया कि टेंपो में सवार सभी लोग बाबू पूरा गांव में एक गमी में शामिल होने के लिए जयपुर से धौलपुर आए थे. जहां मनियां से टेंपो भाड़े पर लेकर सभी लोग बाबू पूरा गांव जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में टेंपो अनियंत्रित होकर पार्वती नदी में गिर गया. हादसे में टेंपो में मौजूद सभी 7 लोग पानी में गिर गए.

पढ़ें: उदयपुर में भीषण सड़क हादसा: पांच लोगों की मौत, डंपर ने मारी कार को टक्कर

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 6 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में 30 वर्षीय महिला वीनेश पत्नी बबलू निवासी घड़ी लज्जा पानी में टेंपो के नीचे दब गई. जो सबसे आखिरी में निकाली गई. महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. महिला की मौत के बाद पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक घटना के दौरान टेंपो में सवार जगना पुत्र श्यामा, श्रीमती पत्नी जगना, रामरति पत्नी प्रकाश, राजो पत्नी रामनाथ, नीतू पत्नी रवि और देवपुत्र रवि को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. उधर टेंपो चालक दुर्घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया टेंपो को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया प्रारंभिक जांच में हादसा लापरवाही की वजह से हुआ है. दुर्घटना के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.