बाड़मेर. राजस्थान कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व मंत्री अमीन खान को जान से मारने की धमकी के मामले में बाड़मेर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को घर दबोचा है. आरोपी ने अमीन खान को सोशल मीडिया पर '26 जून से पहले काम तमाम' की धमकी दी थी. इसको लेकर अमीन खान और उनके परिवारजनों की ओर से बाड़मेर पुलिस में लिखित शिकायत की गई थी. बाड़मेर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
सोशल मीडिया पर मिली थी जान से मारने की धमकी : दरसअल, लोकसभा चुनाव 2024 के इस सियासी घमासान के बीच कांग्रेस के कद्दावर नेता ओर पूर्व मंत्री अमीन खान को मंगलवार को सोशल मीडिया पर 26 जून से पहले जान से मारने की धमकी मिली थी. अमीन खान ने इसको लेकर एसपी से शिकायत की. वहीं, अमीन खान के परिजनों ने इस मामले को लेकर लिखित में शिकायत देकर आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी.
जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि शिव के पूर्व विधायक अमीन खान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के फेसबुक अकाउन्ट पर जान से मारने का धमकी भरी पोस्ट करने की सूचना मिली. जिसके बाद उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए सोशल मीडिया जिला नोडल अधिकारी जसाराम बोस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को इस संबंध में जानकारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.