जमशेदपुर:झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जमशेदपुर का दौरा किया. जहां उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सोनारी दोमोहानी में हो रहे विकास कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि नवरात्रि के मौके पर दोमोहानी घाट पर महाआरती के साथ नवनिर्मित घाट और विकसित क्षेत्र का उद्घाटन किया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री का बयान (ETV BHARAT) दोमोहानी तट के क्षेत्र के विकास होने से यह पर्यटन क्षेत्र बन जाएगा. इको फ्रेंडली वाले इस क्षेत्र में आम जनता को सुकून के साथ समय गुजारने का बेहतर माहौल मिलेगा. महाआरती के साथ स्वर्णरेखा और खरकई दो नदियों का संगम वाला दोमोहानी क्षेत्र पर्यटकों के लिए खास होगा. इस मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने विपक्ष द्वारा झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार से सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी मामले की जांच कराने के मुद्दे पर भी जवाब दिया.
विकास कार्य का निरीक्षण करते बन्ना गुप्ता (ETV BHARAT) बन्ना गुप्ता ने कहा कि 'महामहिम राज्यपाल के बारे में मै क्या कंहू, वो अभिभावक हैं, लेकिन भाजपा शासित प्रदेश मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला में कितने लोगों को मारा गया. इस मामले को दबाया गया, लेकिन कोई चर्चा नहीं हुई. नीट मामले में बच्चों के साथ विश्वासघात हुआ, लेकिन उसपर भाजपा कुछ नहीं कहती है.' स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इनका काम नरेटिव सेट करना है. कोरोना काल में दिए गए वैक्सीन के कारण उत्पाद सिपाही की बहाली में दौड़ने वाले छात्रों की मौत हुई है. खैर, भाजपा कुछ भी करे, हमारी सरकार काम करती रहेगी.
ये भी पढ़ें:सिरमटोली-मेकॉन फ्लाईओवर निर्माण कार्य का सीएम ने किया निरीक्षण, कार्य की प्रगति से हुए अवगत
ये भी पढ़ें:JSSC CGL परीक्षा में गड़बड़ी मामले की होगी जांच, राज्यपाल के निर्देश पर आयोग ने गठित की जांच टीम