बांका:बिहार के बांका संसदीय क्षेत्र के लिए नामांकन शुरू हो गया. यहां दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा. 4 अप्रैल को नामांकन करने की अंतिम तिथि है बुधवार यानी 3 अप्रैल को बांका लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन प्रत्याशी जदयू के गिरधारी यादव ने नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि मैं जनता की सेवा लगातार की है. आगे भी जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा और इसी तरह से मैं जनता का सेवा करता रहूंगा.
जदयू प्रत्याशी गिरधारी यादव ने किया पर्चा दाखिल: एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी गिरधारी यादव ने कहा कि एनडीए गठबंधन की ओर से आज अपार जनसमूह के साथ नामांकन दाखिल कर दिया गया है. जिसमें पूरे बांका लोकसभा की जनता एवं अगल-बगल के सारे समर्थक का नामांकन में शामिल हुए.उन्होंने कहा कि मैं जनता की सेवा लगातार की है. आगे भी करता रहूंगा.
26 अप्रैल को मतदान होगा: बांका में लोकसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा. जहां जिले के 15 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जानकारी के अनुसार 4 अप्रैल को नामांकन करने की अंतिम तिथि है. 5 अप्रैल को स्कूटनी की जाएगी. जबकि 8 अप्रैल तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे. इस नामांकन में भाजपा, जदयू हम, लोचपा, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी कार्यकर्ता एवं लोग सभी एकजुट होकर शामिल हुए.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: नामांकन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. समाहरणालय जाने वाले मुख्य मार्ग स्थित डीएम आवास पर ही सभी गाड़ियों के काफिले को रोक दिया गया. समाहारणालय मेन गेट के अंदर प्रत्याशी और उनके प्रस्तावकों को ही जाने की अनुमति दी गयी. दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की टीम जगह-जगह तैनात रहे. एसडीपीओ बिपिन बिहारी लगातार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चेक पोस्ट एवं अन्य स्थानों पर जाकर जायजा लेते हुए मॉनिटरिंग कर रहे थे.