बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका में घरो नदी से मिला युवक का शव, गुरुवार से लापता था लालू कुमार - DEAD BODY FOUND - DEAD BODY FOUND

DEAD BODY FOUND FROM GHARO RIVER: बांका में गुरुवार से लापता युवक का शव शनिवार की सुबह घरो नदी से बरामद किया गया. मृतक का नाम लालू कुमार था और वो टाइल्स मिस्त्री का काम करता था. मामले में पुलिस ने लालू के दोस्त विनोद और विनोद के पिता को हिरासत में लिया है, पढ़िये पूरी खबर,

नदी से मिला युवक का शव
नदी से मिला युवक का शव (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2024, 3:39 PM IST

बांकाःबिहार केबांकामें घरो नदी से 25 साल के युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. मृतक लालू कुमार बड़वायक टाउन थाना इलाके के रहनेवाले वकील बड़वायक का बेटा था. जानकारी के मुताबिक लालू कुमार अपने दोस्त विनोद बड़वायक के साथ गुरुवार को घर से निकला था और तब से लापता था.

परिजनों ने दोस्त पर ही लगाया हत्या का आरोपः मृतक की पत्नी कंचन देवी के मुताबिक गुरुवार की सुबह उसके पति कोलकाता जानेवाले थे. लेकिन फिर विनोद के बुलाने पर उसके साथ घर से निकले थे. पत्नी कंचन ने विनोद पर ही लालू की हत्या करने का आरोप लगाया है.

विनोद और उसके पिता को हिरासत में लिया गयाः नदी से शव मिलने की खबर के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने परिजनों के आधार पर मृतक लालू कुमार के दोस्त विनोद बड़वायक और उसके पिता को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

"युवक टाइल्स मिस्त्री का काम काम करता था. उसकी पत्नी ने हत्या को लेकर आवेदन दिया है. पुलिस ने पूछताछ के लिए विनोद और उसके पिता को हिरासत में लिया है. मृतक के दोस्तों से भी पूछताछ की जा रही है.पुलिस टीम थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में जांच कर रही है. एफएसएल की टीम से भी जांच कराई गई है. ग्रामीणों ने कुछ जानकारी दी है.उसके आधार पर छानबीन की जा रही है."-विपिन बिहारी, एसडीपीओ

पांच साल पहले हुई थी शादीः लालू कुमार की शादी 5 साल पहले बाराहाट के दोलिया गांव में हुई थी. उसका दो साल का एक बेटा भी है. वहीं लालू कुमार के भाई रंजीत कुमार के मुताबिक वो गुरुवार को घर से निकला था. दो दिनों तक खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला. शनिवार की सुबह नदी के पास बाइक पर चप्पल मिलने पर तलाशी ली गयी तो नदी के दूसरे छोर पर शव मिला.उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी.

ये भी पढ़ेंःबांका में बेकाबू कार ने एक ही परिवार के 4 लोगों को कुचला, दुकान से लौट रहे थे सभी - Banka Road Accident

विवादित जमीन पर हथियार लहरा थे दबंग, रजौन इंस्पेक्टर ने पूर्व मुखिया पुत्र सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार - land dispute in Rajaun

ABOUT THE AUTHOR

...view details