भोपाल। बैंक कर्मियों के लिए खुशखबरी है. मई माह में बैंक में छुट्टियों की भरमार रहेगी. RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) ने मई माह की बैंकों की छुट्टियां घोषित कर दी हैं. जिसके मुताबिक मई माह में 12 दिन बैंक बंद रहेंगे. जिसमें राष्ट्रीय, राजकीय छुट्टियों के साथ-साथ रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. जिन राज्यों में मई माह में इलेक्शन हैं वहां 7 मई, 13 मई, 20 मई और 25 मई को भी अवकाश रहेगा. आज मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में कई राज्यों के बैंक क्लॉज रहेंगे.
मई में कई त्योहार, बंपर छुट्टियां
मई के महीने में कई त्योहार और जयंती पड़ रही हैं. रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती, बसवा जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, नजरूल जयंती सहित कई त्योहार हैं, जिसके चलते बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. यह छुट्टियां सेक्टर वाइज होंगी. यदि आपका बैंक से संबंधित कोई काम अधूरा पड़ा है तो उसे अभी निपटा लें, ताकि किसी समस्या का सामना न करना पड़े और न ही बैंकों के चक्कर लगाना पड़े.
ऑनलाइन सेवाएं चलती रहेंगी
मई 2024 में बैंकों की छुट्टियों के दौरान ऑनलाइन सेवाएं चलती रहेंगी. अगर आपको बैंक संबंधित कोई जरूरी काम निपटाना हो तो आप ऑनलाइन सेवा की मदद ले सकते हैं. सभी बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं 24 घंटे ऑन रहती हैं. पैसों के लेन-देन भी आसानी से हो सकेंगे. ऑनलाइन सेवाओं के जरिये आप कोई भी काम घर बैठे आसानी से कर सकते हैं.
Also Read: पेंशन से लेकर ईमेल तक 1 फरवरी से बदलेंगे ये नियम, आपकी जेब पर भी दिखेगा असर, तुरंत देखें December 2022: ये है दिसंबर महीने के व्रत और त्योहार, देखिए Bank Holidays की पूरी लिस्ट.. |
कब और कहां बंद रहेंगे बैंक
1 मई, बुधवार-1 मई कोमई दिवस, मजदूर दिवस, महाराष्ट्र दिवस मनाया जाएगा. इस दिन महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, केरल, बंगाल, गोवा, बिहार में बैंक क्लॉज रहेंगे.
7 मई, मंगलवार-लोकसभा आम चुनाव 2024 के मतदान के चलते गुजरात, मध्य प्रदेश, गोवा में बैंक बंद रहेंगे.