बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांग्लादेश के लापता सांसद की मिली आखिरी लोकेशन, बिहार से गायब होने का अंदेशा, 3 राज्यों की पुलिस कर रही तलाश - Bangaladesh MP Missing Case - BANGALADESH MP MISSING CASE

Bangaladesh MP Missing Case : बांग्लादेश अवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम इलाज के लिए भारत आने के करीब पांच दिनों बाद से लापता हैं. अजीम रविवार 12 मई को कोलकाता पहुंचे और बारानगर में एक दोस्त के घर पर रुके. इसके बाद वह 14 मई को दोस्त के घर से निकले, लेकिन वापस नहीं लौटे. बेटी की शिकायत पर भारत और बांग्लादेश की पुलिस एक्टिव हुई है. इधर भारत में तीन राज्यों की पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

बांग्लादेशी सांसद लापता
बांग्लादेशी सांसद लापता (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 5:49 PM IST

Updated : May 21, 2024, 6:04 PM IST

पटना : भारत में इलाज के लिए पहुंचे बांग्लादेशी सांसद रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए. उनके परिवारवालों के मुताबिक दो दिनों तक बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम (56 वर्ष) परिवार और पार्टी दोनों के संपर्क में थे उसके बाद से संपर्क टूट गया. पश्चिम बंगाल पुलिस के मुताबिक उनका अंतिम लोकेशन बिहार में मिला है. उनका फोन 14 मई से स्विच ऑफ आ रहा है.

'बिहार से बांग्लादेशी सांसद लापता': बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त आलोक राजोरिया ने ईटीवी भारत को बताया कि बारानगर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई है. हमने उनके लापता होने की सूचना के बाद से ही जांच शुरू कर दी है. हमारी टीम बांग्लादेश के लापता सांसद का पता लगाने के लिए सभी प्रयास कर रही हैं.

"केवल राज्य पुलिस ही नहीं, हम पहले ही इस मामले पर बिहार और छत्तीसगढ़ पुलिस से बात कर चुके हैं, क्योंकि व्यक्ति के मोबाइल का आखिरी टावर लोकेशन बिहार में पाया गया था. मामले को तेजी से सुलझाने के लिए पहले से ही एक बैठक चल रही है. हम जांच कर रहे हैं. मामला परिवार की लिखित शिकायत पर आधारित है,''- आलोक राजोरिया, पुलिस आयुक्त, बैरकरपुर, पश्चिम बंगाल

14 मई से फोन स्विच ऑफ : सांसद अनवारुल अजीम का फोन 14 मई से बंद है, इसलिए उनके परिवार से कोई संपर्क नहीं हो पाया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, जब वह कोलकाता आये थे तो वह बारानगर में अपने दोस्त के घर पर रुके थे. जब वह पिछले मंगलवार को घर से निकले, तो उन्होंने अपने दोस्त के परिवार से कहकर गए थे कि ''इसी रात या यदि संभव नहीं हुआ, तो अगले दिन जरूर लौट आएंगे.''

बिहार समेत 3 राज्यों की पुलिस तलाश में जुटी : लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसके बाद से उसका पता नहीं चल पाया है. साथ ही, अक्सर कोलकाता आने के कारण वह यहां जिस नंबर का उपयोग करते हैं वह मोबाइल भी बंद है. बांग्लादेश के सांसद के मित्र के घर से बारानगर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी तो पुलिस ने जांच शुरू की. वहीं बांग्लादेश में उनकी बेटी भी तलाश के लिए एजेंसी की मदद ले रही हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 21, 2024, 6:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details