बामनवास विधायक इंदिरा मीणा से खास बातचीत भीलवाड़ा. सवाई माधोपुर के बामनवास से विधायक और भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस पर्यवेक्षक इंदिरा मीणा ने कृषी मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की तारीफ के साथ ही उन्हें पिंजरे का शेर तक कह दिया. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि किरोड़ी लाल मीणा समाज के सर्वमान्य राजनेता हैं. मीणा समाज को उम्मीद थी कि उनको बीजेपी मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री बनाएंगी, लेकिन उनको सिर्फ मंत्री बनाया गया. ईआरसीपी के मामले में बीजेपी लोगों को गुमराह कर रही है. किरोड़ी लाल मीणा आमतौर पर हमलावर रहते हैं, लेकिन अब उनकी सरकार आने के बाद सिर्फ आलाकमान के इशारे पर ही बोलते हैं. हमें लगता है कि हमारे शेर को पिंजरे में बंद कर दिया गया है.
महिला अत्याचार पर बीजेपी चुप है : लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को कांग्रेस के पर्यवेक्षक के रूप में विधायक इंदिरा मीणा भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कार्यालय में पहुंची. यहां उन्होने काग्रेस राजनेताओं और पदाधिकारियों से आगामी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन को लेकर संवाद किया. विधायक मीणा ने लोकसभा चुनाव को लेकर की जा रही तैयारी पर कहा कि चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई है.
कांग्रेस सरकार में भाजपा महिला अत्याचार के मुद्दे को लेकर हमलावर थी, जबकि वर्तमान में भाजपा की सरकार है, लेकिन पार्टी महिला अत्याचार के मुद्दे को लेकर चुप है. हाल ही में विधानसभा की कार्यवाही में हमने देखा कि महिला अत्याचार के मुद्दे पर भाजपा के राजनेता एक भी सवाल का जवाब नहीं दे पाए. गहलोत सरकार ने जो योजनाएं चलाई, भाजपा सरकार ने उन्हें बंद कर दिया. मैंने महिला अत्याचार को लेकर विधानसभा में सवाल लगाया था, लेकिन सूचीबद्ध होने के बाद सवाल को काट दिया गया. महिला अत्याचार को लेकर भाजपा सरकार को काम कर दिखाना चाहिए. सिर्फ बातों से कुछ नहीं होगा.
भाजपा सिर्फ गुमराह करती है : उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को सिर्फ गुमराह करती हैं. ईआरसीपी का मुद्दा क्षेत्र में हावी रहा. जब तक गांवों में पानी नहीं आ जाता, तब तक यह मुद्दा हावी रहेगा. बीजेपी अभी भी लोगों को ईआरसीपी के नाम पर गुमराह कर रही है. क्या कमिटमेंट हुआ, जनता के सामने नहीं रख रहे. ईआरसीपी की कॉपी उपलब्ध करवाई जाए, आखिर कितना पानी मिलेगा और कितना नहीं. कितने गांवों को मिलेगा, लेकिन सीएम कहते हैं कि जितना पानी मांगोगे उतना मिलेगा.
इसे भी पढ़ें :विधानसभा में ERCP पर चर्चा, विपक्ष ने कहा राजस्थान के हकों को छीना गया है, सत्ता पक्ष का जवाब- कोई कटौती नहीं हुई
किरोड़ी लाल मीणा को बोलना चाहिए : बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा के लिए विधानसभा में यूनुस खान ने कहा था कि शेर को पिंजरे में बंद कर दिया. इस सवाल पर इंदिरा मीणा ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा पहले महिला अत्याचार को लेकर हमलावर थे. वर्तमान में वाकई उनको पिंजरे मे बंद कर दिया गया है. मैं मीणा समाज के नाते ही जवाब दे रही हूं कि किरोड़ी लाल मीणा को लेकर मीणा समाज हमेशा चाहता था कि ये समाज के बड़े लीडर है. उन्हें मुख्यमंत्री बनाना चाहिए, लेकिन भाजपा ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री तक नहीं बनाया, केवल मंत्री पद दिया. उसमें भी उनको अच्छा विभाग नहीं मिला. हम भी मान रहे हैं कि हमारे शेर को पिंजरे में बंद कर दिया गया है. हम चाहते हैं कि जो उनके मन में है, वो बोले. मीणा लंबे समय से राजनीति में हैं, अनुभवी भी है और जनता के लिए हमेशा लड़ते हुए देखा गया है. उन्हें अब पार्टी का डर हटाकर निष्पक्ष रूप से जनता के लिए बोलना चाहिए.
किरोड़ी लाल मीणा से नहीं थी ऐसी उम्मीद : उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम को भागीरथ बताया. उनको भाजपा आलाकमान से जो इशारा मिलता है, उस मुद्दे पर ही वो बोलते हैं, लेकिन किरोड़ी लाल मीणा से हमें उम्मीद नहीं थी कि इतना सहन कर चुप रह सकते हैं. इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व विधायक गायत्री त्रिवेदी, कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र त्रिवेदी सहित जिले के कांग्रेस राजनेता व पदाधिकारी मौजूद रहें.