राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बालमुकुंद आचार्य को मिल रही जान से मारने की धमकी, कहा-विधायक नहीं था, तब भी इन्हीं विषयों पर बात करता था

विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कुचामन में बताया कि उन्हें कई जगहों से धमकियां मिल रही हैं. हालांकि वे डरने वाले नहीं हैं.

Balmukund Acharya in Kuchaman City
विधायक बालमुकुंद आचार्य (ETV Bharat Kuchaman City)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 9, 2024, 5:00 PM IST

कुचामनसिटी: हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य ने शनिवार को श्री समरिया सागर बालाजी गौशाला में गोपाष्टमी के मौके पर गोशाला में पशुओं को स्नान कराया और उनकी पूजा-अर्चना की. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्हें कई जगहों से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. हालांकि वे इससे डरने वाले नहीं हैं. विधायक ने कहा कि जब विधायक नहीं था, तब भी इन्ही विषयों पर बात करता था.

बालमुकुंद आचार्य ने धमकियों को लेकर दिया जवाब (ETV Bharat Kuchaman City)

विधायक बालमुकुंद आचार्य ने बताया कि उन्हें बॉम्बे, लखनऊ और हैदराबाद से धमकी भरे फोन कॉल्स आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड को जमीन पर कब्जा नहीं करने दूंगा. मैं बॉम्बे भी जाऊंगा. वहां कथाएं भी करूंगा और आमसभा भी करूंगा. किसी से मैं डरने वाला नहीं. विधायक ने कहा मुझे अपने ईष्ट पर विश्वास है. आज नहीं तो कल सूर्य जरूर आएगा, अपना प्रकाश दिखाएगा. उन्होंने कहा कि विधायक नहीं था, तब भी इन्हीं विषयों पर बात करता था. इसी तरह से चर्चा करता था.

पढ़ें:Rajasthan: खाली जमीन पर वक्फ बोर्ड का बोर्ड, विधायक बालमुकुंद आचार्य मौके पर पहुंचे, बोले- कब्जा नहीं होने दूंगा

उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति को जो मिटाने की बात कर रहे हैं, हमारी लड़ाई उनसे है. चाहे वह मारने-मिटाने की बात करें. हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है. हम किसी से नहीं डरते. हमारे पास बालाजी की शक्ति है, गीता का उपदेश है. उन्होंने कहा कि मुझे मुंबई से धमकी मिली है कि मुंबई में जिंदा आकर दिखाओ और जिंदा जाकर दिखाओ. मैं कल भी मुंबई में हूं और आने वाले तीन दिनों तक मुंबई में रहूंगा. वहां कई कार्यक्रम भी करूंगा.

पढ़ें:नगर निगम हेरिटेज में गंगाजल पर गरमाई सियासत, कांग्रेस नेता और मुस्लिम पार्षद हुए लामबंद - Congress Attacks BJP MLA Statement

विधायक ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन धर्म को अगर जिंदा रखना है तो जाति, धर्म और बिरादरी छोड़कर सभी को एक रहना होगा. उन्होंने प्रत्येक सनातनी से अपनी आय का कुछ हिस्सा गो सेवा में खर्च करने और समय-समय पर गौ सेवा अवश्य करने की बात कही. इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी महावीर प्रसाद मूंदड़ा, विशिष्ट अतिथि शेखर, केसाराम कड़वा मंचस्थ रहे.

पढ़ें:विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ शिया समुदाय ने थाने में दिया परिवाद, लगाए ये आरोप - Complaint Against Hawa Mahal MLA

सचिव मनोज जोशी ने बताया कि सावित्री देवी खेड़ीवाल के मरणोपरांत उनकी इच्छानुसार परिवारजनों ने आभूषणों की बिक्री से प्राप्त राशि 2 लाख 33 हजार रुपए गौशाला में दान किए, जिससे गौशाला में स्थाई कार्य करवाया जाएगा. उनके नाम का पत्थर लगाया जाएगा. इसके अलावा भगवती प्रसाद शर्मा और उनके परिवार ने अपने स्वर्गीय पिता गोकुल चंद शर्मा की स्मृति में गोपाष्टमी के अवसर पर लोडिंग टैम्पो गौशाला में भेंट किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details