नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के नेता और 2019 लोकसभा चुनाव में पश्चिम दिल्ली से आम आदमी पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रहे बलबीर सिंह जाखड़ ने मंगलवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा की उपस्थिति में बलबीर सिंह अपने सैकड़ों साथियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल हुए. सदस्यता ग्रहण करने वालों में वरिष्ठ वकील लोकेश वर्मा, पूर्व निगम पार्षद और आप नेता राज खुराना एवं पूजा मदान सहित कई नाम शामिल हैं.
AAP में सिर्फ भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है:जाखड़ दिल्ली में सीनियर एडवोकेट हैं. दिल्ली के सभी जिला न्यायालयों बार एसोसिएशनों की समन्वय समिति के पूर्व चेयरमैन भी रहे चुके हैं. सदस्यता ग्रहण करने के बाद उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जहां कार्यकर्ताओं को सबसे आगे रखा जाता है और प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी नीतियां बिना किसी भेदभाव के सभी के पास पहुंच रही है, जो अन्य किसी सरकार में नहीं हो पाया था. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी में रह कर देखा कि 'AAP' नेता ऊपर से चाहे जितना ईमानदार बनने का नाटक कर लें लेकिन वहां सिर्फ भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. कट्टर ईमानदारी का सिर्फ दिखावा है."