मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में बैनर-पोस्टर लगा किसानों को उकसा रहे नक्सली, आखिर क्या है मंशा - BALAGHAT NAXALITES BANNERS POSTERS

बालाघाट में नक्सलियों की गतिविधियां फिर बढ़ने लगी हैं. नक्सलियों ने अब किसानों को आंदोलन के लिए उकसाया है.

BALAGHAT NAXALITES BANNERS POSTERS
बालाघाट में बैनर-पोस्टर लगा किसानों को उकसा रहे नक्सली (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 3:13 PM IST

बालाघाट :बालाघाट जिले में एक बार फिर से नक्सलियों की गतिविधियां बढ़ने से पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है. बालाघाट जिले में नक्सली लाल गलियारा का दायरा बढ़ाने में जुट गया है. नक्सलियों ने अब लोगों का समर्थन पाने के लिए किसानों के हक में बैनर और पोस्टर लगाए हैं. इनमें सरकार की नीतियों की खिलाफत की जा रही है. स्पेशल जोनल कमेटी के नक्सलियों ने ग्राम मुरुम गांव के तिराहे के पास बैनर लगाकर अपनी ताकत का अहसास कराने का प्रयास किया है. नक्सली बैनर और पोस्टर के जरिये किसानों को उकसा रहे हैं.

पुलिस जांच में जुटी, बैनर लगाने में किसने दिया साथ

माओवादियों ने बैनर और पोस्टर के जरिये किसानों से अपील की है कि जब तक मांगें पूरी नही होती, तब तक विभिन्न प्रकार के आंदोलन करते रहें. माओवादियों द्वारा बैनर लगाए जाने की सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. पुलिस इस जांच में जुटी है कि नक्सली जब बैनर लगा रहे थे और पोस्टर चिपका रहे थे, उस वक्त गांव के कौन-कौन लोग उनके साथ थे. नक्सलियों को ऐसा करते गांव के किन-किन लोगों ने देखा. बता दें कि नक्सलियों ने बैनर लगाने के साथ ही कई जगहों पर पर्चे भी फेंके हैं. इसमें किसानों को आंदोलन के लिए उकसाया गया है.

पुलिस ने 48 नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज किया

वहीं, माओवादियों द्वारा बैनर व पोस्टर लगाने के मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है. पुलिस को लगता है कि ऐसा करके नक्सली केवल ध्यान भटकाने में जुटे हैं. इसके पीछे उनकी मंशा कुछ और हो सकती है. पुलिस ने करीब 48 नक्सलियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. उनमें प्रमुख हैं- सुरेन्द्र उर्फ सोमासोढी, विकास उर्फ अनिल नागपुरे, दीपक उर्फ सुधाकर, प्रेम उर्फ प्रवीण, रीता उर्फ तुब्बी श्रीरांगु, संतु उर्फ तीजूराम, रामसिंग उर्फ संपत उर्फ लखन मरावी, सविता उर्फ आयची, चांदनी उर्फ छुन्नी मरकाम, वीरू उर्फ वेकंटेश, अनुराधा उर्फ वसंती, मोहन उर्फ केलू, रिंकी उर्फ रोजा, योगेश, दुर्गेश उर्फ नंदू, लालू, देवसू, जयशीला, मायुर, सलेश, सलिता, धरमू, करिश्मा, ईमला, सुमन, हुलास, देवचंद उर्फ नरेश उर्फ चेतराम, रानो उर्फ रम्मी, संगीता उर्फ कविता, जानकी उर्फ लिम्म, रोशन उर्फ सोमाजी, सुभाष, रोहित उर्फ मंगलू, नागसु उर्फ गोलू, रमेश, रवि, मल्लेश, आशा, प्रवीण उर्फ लालसू, रामबाई, राकेश होड़ी, समर उर्र राजू आत्रम, सोनी मंडावी, जरीना उर्फ जोगी मुच्चासी, प्रमीला उर्फ मासे मंडावी, ममता उर्फ रामबाई मंडावी, हिड़मा उर्फ नवीन, सरिता उर्फ शीला आदि.

बालाघाट एसपी ने क्या कहा

नक्सलियों द्वारा पोस्टर लगाने को लेकर बालाघाट एसपी नगेंद्र सिंह का कहना है "माओवादियों ने पोस्टर बैनर लगाए हैं. इसकी सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की गई. बैनर उतार कर जब्त कर लिया गया है. साथ ही पोस्टरों को भी जब्त किया गया है. ऐसा करने वाले नक्सलियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है. जांच की जा रही है कि ऐसी हरकत नक्सलियों ने ही की है या फिर इसके पीछे किसी और का हाथ है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details