बालाघाट। दुल्हन सज संवर कर अपने दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हे ने शादी करने से साफ मना कर दिया. यह मामला बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रमगढ़ी का है. जहां दुल्हन पक्ष के लोग बारातियों का इंतजार करते रहे, लेकिन बारात उनके दरवाजे तक नहीं पहुंची. मजबूरन दुल्हन के पिता ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दूल्हा व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. परिजनों व पुलिस की माने तो दूल्हे ने दहेज की मांग की थी और मांग पूरी नहीं होने पर बारात नहीं आई.
दहेज के लोभी दूल्हे ने शादी से किया इनकार
जानकारी अनुसार किरनापुर तहसील के ग्राम रमगढ़ी की एक बेटी का विवाह पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के नागपुर निवासी अश्विन पिता के साथ तय हुआ था और 10 मई को दोनों परिणय सूत्र में बंधने वाले थे. जिसकी तैयारियां भी लड़की पक्ष द्वारा की गई थी, लेकिन ऐन वक्त पर दूल्हा और उसके परिवार वालों ने बारात लाने से मना कर दिया. दुल्हन ने दूल्हे पर आरोप लगाते हुए कहा, '' दहेज के लालची अश्विन चौहान से 10 मई को शादी तय थी, उसके एक दिन पहले 9 मई की सुबह फोन आया, अश्विन चौहान ने कहा कि दहेज में सोने की चेन, एक मोटरसाइकिल और 2 लाख रु नगद चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि डीजे का पैसा और बारात की बस का किराया का पैसा आपके पापा देंगे. तब ही हम बारात लेकर आएंगे. इसके बाद मैंने कहा कि पापा आपकी सारी मांग पूरी कर देंगे, लेकिन आप 10 मई को समय पर बारात लेकर आइए.'' जब 10 मई को बारात देर रात तक नहीं आई तब लड़की के माता-पिता पर दुख का पहाड़ टूट गया. घर में आए सभी मेहमानों को जानकारी लगी तो खुशी का माहौल सन्नाटे में बदल गया.
ये भी पढ़ें: |