इंदौर : द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बुधवार को कथित तौर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गायों से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली छुड़ाकर निगम कर्मचारियों पर हमला कर दिया था. इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए, तीन बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज किया है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग निगम कर्मियों को लाठी डंडे से पीटते और वाहनों में तोड़फोड़ करते नजर आते हैं. पुलिस ने वीडियो के आधार पर 3 आरोपियों के खिलाफ नौ धाराओं में मामला दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में अल सुबह गायों को गौशाला ले जाने वाले निगम कर्मियों के वाहनों पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया. बजरंद दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि गौवंश को गलत तरीके से ले जाया जा रहा है. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं ने निगम कर्मियों पर हमल किया. दिन में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने निगम कर्मचारियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर थाने का घेराव किया.