बगहाःरविवार को बगहामें बड़ा हादसा हो गया जब नहाने के दौरान 2 बच्चे गंडक नदी में डूब गये. घटना बगहा प्रखंड के शास्त्रीनगर मोहल्ले की है.ग्रामीणों के मुताबिक नदी के किनारे पर बसे अलग-अलग परिवार के चार बच्चे गंडक नदी में नहाने गए थे. इस दौरान उन्हें गहराई का अंदाजा नहीं मिला और वे डूबने लगे.
दो बच्चों ने तैरकर बचाई जानः चारों बच्चों को डूबते देख घाट पर नहा रहे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. लोगों ने बच्चों को बचाने के लिए शोर मचाना शुरू कर दिया. इस बीच चार बच्चों में से दो बच्चे तो तैरकर किनारे आ गये और उनकी जान बच गयी, लेकिन दो बच्चों पानी की तेज धारा में बह गये.
दोनों बच्चों की तलाश में डूबी एसडीआरएफः घटना की सूचना के बाद नदी किनारे मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई. चारों तरफ चीख पुकार का माहौल कायम हो गया. नगर परिषद के चेयरमैन पति पप्पू गुप्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने सीओ को सूचना दी. जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और डूबे हुए बच्चों की तलाश में जुटी है. हालांकि हादसे के तुरंत बाद स्थानीय नाविक और गोताखोर भी बच्चों को खोजने में जुट गए थे.