बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले यौन शोषण और फिर वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, बगहा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया केस - SEXUALLY EXPLOITETION IN BAGAHA

SEXUALLY EXPLOITED MINOR SISTERS: बगहा में दो नाबालिग बहनों के यौन शोषण और फिर अश्लील वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने दो पड़ोसी युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, पढ़िये पूरी खबर,

नाबालिग बहनों का यौन शोषण
नाबालिग बहनों का यौन शोषण (रिपोर्टर)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 2, 2024, 11:00 PM IST

बगहाः पहले बहला-फुसलाकर यौन शोषण किया और अब वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. घटना बगहा के पटखौली थाना इलाके की है, जहां दो युवकों पर पड़ोस में ही रहनेवाली दो नाबालिग बहनों के यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवकों पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का भी आरोप पीड़ितों की मां ने लगाया है.

नशा खिलाकर यौन शोषण का आरोप: इसको लेकर पीड़ित लड़कियों की मां ने थाने में आवेदन दिया है जिसमें उसने पड़ोसी युवकों पर दोनों बेटियों को बहला-फुसलाकर नशा खिलाने और फिर यौन शोषण का आरोप लगाया है. मां के मुताबिक इस दौरान उन्होंने वीडियो भी बना लिया और अब वायरल करने की धमकी दे रहे हैं.

"मैं विधवा हूं और दो बेटियों के साथ रहती हूं. बेटियों के लालन पालन के लिए मेहनत मजदूरी करने चिमनी या पास के सरेह में चली जाती हूं. इसी दौरान दो पड़ोसी लड़कों ने मेरी दोनों बेटियों को बहलाने फुसलाने के बाद नशा खिलाकर उनका यौन शोषण किया और अश्लील वीडियो बनाकर अब वायरल करने की धमकी दे रहे हैं."-पीड़ित लड़कियों की मां

पॉक्सो एक्ट के तहस केस दर्जःमामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर लिया है. बगहा के एसडीपीओ कुमार देवेंद्र का कहना है कि "लड़कियों की मांके द्वारा आवेदन दिया गया है. प्राप्त आवेदन के आधार पर पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. मामला सही पाए जाने पर आगे कार्रवाई की जाएगी."

ये भी पढ़ेंःपटना में छात्रा के साथ आठ महीने तक यौन शोषण करने वाला नाबालिग गिरफ्तार, आपत्तिजनक VIDEO से कर रहा था ब्लैकमेल - Molestation In Patna

ये भी पढ़ेंःसिवान में आठवीं की छात्रा से हैवानियत, नाबालिग को बंधक बनाकर 4 दरिंदों ने किया गैंगरेप - Siwan Gang Rape

ABOUT THE AUTHOR

...view details