बगहाः पहले बहला-फुसलाकर यौन शोषण किया और अब वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं. घटना बगहा के पटखौली थाना इलाके की है, जहां दो युवकों पर पड़ोस में ही रहनेवाली दो नाबालिग बहनों के यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवकों पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग का भी आरोप पीड़ितों की मां ने लगाया है.
नशा खिलाकर यौन शोषण का आरोप: इसको लेकर पीड़ित लड़कियों की मां ने थाने में आवेदन दिया है जिसमें उसने पड़ोसी युवकों पर दोनों बेटियों को बहला-फुसलाकर नशा खिलाने और फिर यौन शोषण का आरोप लगाया है. मां के मुताबिक इस दौरान उन्होंने वीडियो भी बना लिया और अब वायरल करने की धमकी दे रहे हैं.
"मैं विधवा हूं और दो बेटियों के साथ रहती हूं. बेटियों के लालन पालन के लिए मेहनत मजदूरी करने चिमनी या पास के सरेह में चली जाती हूं. इसी दौरान दो पड़ोसी लड़कों ने मेरी दोनों बेटियों को बहलाने फुसलाने के बाद नशा खिलाकर उनका यौन शोषण किया और अश्लील वीडियो बनाकर अब वायरल करने की धमकी दे रहे हैं."-पीड़ित लड़कियों की मां