उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कौन हैं लखपत बुटोला, जिन्होंने बदरीनाथ में भाजपा को दी शिकस्त, कांग्रेस के लिए स्कोर की सीट - Lakhpat Butola Political Career - LAKHPAT BUTOLA POLITICAL CAREER

Badrinath by election, Lakhpat Butola Political Career बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव में लखपत बुटोला कांग्रेस के लिए लकी साबित हुए हैं. लखपत बुटोला ने बदरीनाथ में बंपर जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद कांग्रेस में लखपत बुटोला का कद बढ़ गया है.

Etv Bharat
कौन हैं लखपत बुटोला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 13, 2024, 7:26 PM IST

Updated : Jul 13, 2024, 7:57 PM IST

देहरादून: लोकसभा चुनाव के बाद देश के 7 राज्यों की 13 सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुये. आज उपचुनावों का परिणाम घोषित किया गया. उपचुनावों परिणामों में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को केवल दो ही सीटों पर जीत मिली है. इंडिया गठबंधन को 11 सीटों पर सफलता मिली है. उपचुनाव परिणाणों में सबसे अधिक चर्चा उत्तराखंड की बदरीनाथ विधानसभा सीट की हो रही है. बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी है. बीजेपी ने यहां से पूर्व में कांग्रेस नेता रहे राजेंद्र भंडारी को टिकट दिया था. जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी के कैंडिडेट की काट के लिए लखपत बुटोला पर दांव खेला.

कौन हैं लखपत बुटोला : लखपत बुटोला का जन्म 10 जून 1976 को चमोली जिले के चौंडी गांव में हुआ. लखपत बुटोला के पिता का नाम धर्म सिंह बुटोला है.लखपत बुटोला ने 1999 में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. 2005 में एलएलबी (ऑनर्स) लॉ की डिग्री ली. लखपत बुटोला कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता हैं. उनकी लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है. लखपत बुटोला बदरीनाथ से एक बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा लखपत भंडारी कांग्रेस में प्रवक्ता की भूमिका भी निभा चुके हैं.लखपत बुटोला के पॉलिटिकल अनुभव को देखते हुए उन्हें रुद्रप्रयाग, नरेंद्र नगर और मंगलौर विधानसभा सीट पर पूर्व में कोऑर्डिनेटर की भूमिका भी दी गई.

मौटे तौर पर लखपत बुटोला के पॉलिटिकल जीवन को देखा जाये तो उपचुनाव से पहले पार्टी ने उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी थी. उनसे पहले बदरीनाथ में राजेंद्र भंडारी की कांग्रेस फेस के रूप में देखे जाते थे. लोकसभा चुनाव के ठीक पहले राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा का दामन लिया. जिसके कारण बदरीनाथ विधानसभा सीट खाली हुई. तब उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जमीनी नेताओं की तलाश शुरू की. कांग्रेस की ये तलाश लखपत बुटोला पर आकर खत्म हुई.

लखपत बुटोला को कांग्रेस ने बदरीनाथ से कैंडिडेट घोषित किया. इसके बाद लखपत बुटोला ने भी उपचुनाव जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत की. जिसका नतीजा जीत के रूप में सामने आया है. आज देशभर में बदरीनाथ सीट की चर्चा हो रही है. हर कोई बीजेपी के कैंडिडेट को हराने वाले लखपत बुटोला के बारे में जानना चाहता है.

पढे़ं- कांग्रेस ने जीता बदरीनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव, लखपत बुटोला ने बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 5224 वोटों से हराया - Badrinath by election result 2024

Last Updated : Jul 13, 2024, 7:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details