देहरादून: लोकसभा चुनाव के बाद देश के 7 राज्यों की 13 सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुये. आज उपचुनावों का परिणाम घोषित किया गया. उपचुनावों परिणामों में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को केवल दो ही सीटों पर जीत मिली है. इंडिया गठबंधन को 11 सीटों पर सफलता मिली है. उपचुनाव परिणाणों में सबसे अधिक चर्चा उत्तराखंड की बदरीनाथ विधानसभा सीट की हो रही है. बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी को करारी शिकस्त दी है. बीजेपी ने यहां से पूर्व में कांग्रेस नेता रहे राजेंद्र भंडारी को टिकट दिया था. जिसके बाद कांग्रेस ने बीजेपी के कैंडिडेट की काट के लिए लखपत बुटोला पर दांव खेला.
कौन हैं लखपत बुटोला : लखपत बुटोला का जन्म 10 जून 1976 को चमोली जिले के चौंडी गांव में हुआ. लखपत बुटोला के पिता का नाम धर्म सिंह बुटोला है.लखपत बुटोला ने 1999 में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. 2005 में एलएलबी (ऑनर्स) लॉ की डिग्री ली. लखपत बुटोला कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ता हैं. उनकी लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है. लखपत बुटोला बदरीनाथ से एक बार जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं. इसके अलावा लखपत भंडारी कांग्रेस में प्रवक्ता की भूमिका भी निभा चुके हैं.लखपत बुटोला के पॉलिटिकल अनुभव को देखते हुए उन्हें रुद्रप्रयाग, नरेंद्र नगर और मंगलौर विधानसभा सीट पर पूर्व में कोऑर्डिनेटर की भूमिका भी दी गई.