रुद्रप्रयाग: फायर स्टेशन के पास खड़े वाइब्रेटर रोलर के फ्यूल टैंक में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. आग की लपटें इतनी तेज थी कि सड़क मार्ग और यातायात को बाधित कर रही थी. ऐसे में सूचना मिलने पर तत्काल अग्निशमन इकाई की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
सोमवार दोपहर दो बजे के आस-पास फायर स्टेशन रतूड़ा में सूचना मिली कि ओडली गांव निकट फायर स्टेशन के पास वाइब्रेटर रोलर में आग लगी है. सूचना को गंभीरता से लेते हुए अग्निशमन इकाई रतूड़ा की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई. मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि आग बदरीनाथ हाईवे ओडली गांव के समीप वाइब्रेटर रोलर एचडी 85 में लगी है. जिस कारण उक्त रोलर से भयंकर आग की लपटें आ रही थी. जो सड़क मार्ग और यातायात को बाधित कर रही थी.
फायर यूनिट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मोटर फायर इंजन से होज रील और होज की सहायता से पंपिंग कर आग को बुझाना शुरू किया. आग अत्यधिक विकराल होने और रोलर के फ्यूल टैंक में आग लगने के कारण मोटर फायर इंजन से फोम बनाकर आग को पूरी तरह से बुझाया गया. फायर स्टेशन रतूड़ा के मुताबिक इस अग्निकांड में किसी प्रकार की जन-धन की हानि नहीं हुई है.
फिलहाल आग लगने का स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. अग्निशमन विभाग कारणों का पता लगाने की कार्रवाई में जुट चुका है. इस अग्निकांड से क्षेत्र में कुछ देर तक हड़कंप मचा रहा.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: थलन मंगलपुर गांव में मकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख