देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में बजट सत्र के दौरान संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जो बयान दिया था, उसको लेकर पूरे पहाड़ में हंगामा मचा हुआ है. इस मामले में जहां सभी लोग बीजेपी को घेरने में लगे हुए है. वहीं यूकेडी (उत्तराखंड क्रांति दल) ने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस को भी टारगेट किया है. यूकेडी का आरोप है कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान पर कांग्रेस ने नरम रूख रखा है. इसीलिए उन्होंने कांग्रेस पर मित्र विपक्ष कहकर तंज कसा है.
उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शांति प्रसाद भट्ट का कहना है कि संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान पर कांग्रेस हमलावर होने के बचाए मित्र विपक्ष की भूमिका निभा रही है. शांति प्रसाद भट्ट ने कहा कि मंत्री अग्रवाल ने सदन में पूरे पहाड़ को गाली दी है, लेकिन कांग्रेस सदन के भीतर उनसे माफी तक नहीं मंगवा पाई. न ही कांग्रेस सदन में इस बात को उठा पाई.
शांति प्रसाद भट्ट का कहना है कि बदरीनाथ विधानसभा सीट से जीतकर आए कांग्रेस विधायक लखपत बुटोला ने मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के विवादित बयान पर सदन में पुरजोर तरीके से अपनी आवाज उठाई थी, लेकिन उनका कांग्रेस के किसी अन्य सदस्य से साथ नहीं दिया.
शांति प्रसाद भट्ट का कहना है कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की चुप्पी ये बताती है कि उन्हें भी डर है कि कहीं बीजेपी अपनी संस्थाओं के माध्यम से उनकी भी जांच न करवा दे. यही वजह है कि विधानसभा में कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी पर दबाव नहीं बन पाई और इससे लगता है कि कांग्रेस और भाजपा एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं.
यूकेडी नेता शांति प्रसाद भट्ट के आरोपों पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का जवाब भी आया है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस का हमेशा मर्यादित आचरण रहा है. उन्होंने सदन की गरीमा को कभी कमजोर नहीं होने दिया. वह उत्तर प्रदेश के समय से विधानसभा सदन के भीतर रहे हैं. उत्तराखंड विधानसभा के भी सदस्य है, लेकिन उन्होंने कभी भी अमर्यादित आचरण सदन में नहीं दिखाया गया है और न ही वह कभी उग्र हुए हैं.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के तमाम ऐसे कृत सदन के भीतर देखे हैं, जहां पर बार-बार सदन की गरिमा को ध्वस्त किया गया है, जिसे सदन शर्मसार हुआ है, लेकिन इसका मतलब यहां नहीं कि वह भी उनके नक्शा कमद पर चले और इस तरह का काम करें.
पढ़ें---
- प्रेमचंद अग्रवाल विवादित बयान मामला, शुरू हुई मैदान-पहाड़ की चर्चा, महेंद्र भट्ट ने की ये अपील
- 'पहाड़' को झुकाने वाला खुद हो जाएगा दफन, प्रेमचंद अग्रवाल पर लखपत बुटोला का 'वार'
- प्रेमचंद अग्रवाल बयान: गणेश गोदियाल ने सदन की कार्यवाही पर उठाए सवाल, सख्त लहजे में कही ये बात
- 'मां मुझे न्याय दे', गंगा की शरण में पहुंचे प्रेमचंद अग्रवाल, कहा- मुझे बनाया जा रहा निशाना