वाराणसी: मकर संक्रांति का त्यौहार पूरे देश के साथ साथ बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में भी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. एक तरफ प्रयागराज में मंगलवार को मकर संक्रांति के पावन पर्व पर करोड़ों लोग अमृत स्नान कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ धर्म नगरी बनारस में बाबा विश्वनाथ को भी संक्रांति के मौके पर मंदिर प्रशासन की तरफ से खिचड़ी का भोग लगाया गया. 2018 में बाबा विश्वनाथ के धाम में शुरू हुई परंपरा को लगातार निभाया जा रहा है. इस बार भी बाबा विश्वनाथ को कई कुंतल खिचड़ी अर्पित की गई. जिसे संन्यासियों को प्रसाद के रूप में देने के बाद आम भक्तों में इसका वितरण भी किया गया.
बता दें कि महाकुंभ में जुटी भीड़ गंगा स्नान के बाद वाराणसी भी पहुंच रही है. मंगलवार सुबह से ही वाराणसी में हर तरफ जबरदस्त जनसमूह देखने को मिल रहा है. गंगा घाट से लेकर बाबा विश्वनाथ के मंदिर तक सुबह से ही भक्तों की लंबी कतार लगी हुई है. मकर संक्रांति के मौके पर बाबा विश्वनाथ को खिचड़ी अर्पित करने की परंपरा मंदिर प्रशासन और न्यास परिषद की तरफ से निभाई गई. करीब 500 किलो से ज्यादा खिचड़ी बाबा विश्वनाथ को अर्पित की गई. दोपहर में भोग आरती के दौरान बाबा विश्वनाथ को चूड़ा मटर दही खिचड़ी का भोग लगाया गया. इसके बाद संन्यासियों को इस देने के बाद आम भक्तों में इसका वितरण देर शाम तक जारी रहा.