बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाबा बागेश्वर इस दिन आएंगे बिहार, अवधेशानंद गिरि भी होंगे साथ - BABA BAGESHWAR

बाबा बागेश्वर अगले महीने बिहार आ रहे हैं. इस बार अवधेशानंद गिरि भी उनके साथ होंगे. बांका में उनका कार्यक्रम होगा.

Baba Bageshwar
बाबा बागेश्वर और अवधेशानंद गिरि का बांका दौरा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 4, 2025, 11:16 AM IST

बांका:बागेश्वर धाम के आचार्यपंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 9 मार्च को बांका आएंगे. वह जिले के धोरैया प्रखंड अंतर्गत गोरा गांव स्थित दुर्गा मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा और चंडी महायज्ञ में शामिल होंगे. उनके साथ जूना पीठ के पीठाधीश्वर पूज्य अवधेशानंद गिरी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही है.

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे कई धर्मगुरु: इस कार्यक्रम के आयोजक कौशल सिंह ने बताया कि यज्ञ समिति के आचार्य पंडित गौरव कृष्ण चंद्र शास्त्री हैं. उनकी देखरेख में 4 मार्च को कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 1100 महिलाएं शामिल होंगी. इस आयोजन में संध्या में भागवत कथा की शुरुआत कथावाचक संजीव कृष्ण ठाकुर करेंगे. द्वारिका पीठाधीश्वर स्वामी सदानंद महाराज जैसे शंकराचार्य की उपस्थिति में दुर्गा प्रतिमा सहित मंदिर में स्थापित सभी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

अवधेशानंद गिरि के साथ बाबा बागेश्वर (ETV Bharat)

9 मार्च को आएंगे बाबा बागेश्वर?: कौशल सिंह ने आगे बताया कि 9 मार्च को बागेश्वर धाम के मठाधीश पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम होगा. उस कार्यक्रम को लेकर इंतजाम किए जा रहे हैं. बागेश्वर बाबा को देखने के लिए न केवल बांका से बल्कि बिहार और झारखंड के कई जिलों से भी लोग आएंगे. लिहाजा सुरक्षा की भी कड़ी व्यवस्था की जा रही है.

बाका का दुर्गा मंदिर (ETV Bharat)

"मंदिर का निर्माण पूरा होने के बाद प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में गीता मनीषी महामंडलेश्वर ज्ञानानंद महाराज, निरंजन पीठाधीश्वर कैलाशानंद, जैन संत आचार्य लोकेश मुनि, जूना अखाड़ा के अवधेशानंद गिरि और हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास जैसे संत शामिल होंगे. 9 मार्च को बाबा बागेश्वर का भी कार्यक्रम होना है. इसके लिए तैयारी की जा रही है."- कौशल सिंह, कार्यक्रम के आयोजक

बाबा बागेश्वर (ETV Bharat)

कौन हैं बाबा बागेश्वर?:धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर हैं. वह बागेश्वर बाबा और बागेश्वर धाम सरकार के नाम से भी जाने जाते हैं. 28 वर्षीय धीरेंद्र शास्त्री कथा वाचन के अपने विशेष अंदाज के कारण युवाओं में काफी लोकप्रिय हैं. हालांकि वह अपनी कुछ टिप्पणी के कारण विवादों में भी रहते हैं.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (ETV Bharat)

पहले भी आ चुके हैं बिहार:बाबा बागेश्वर पहले भी कई बार बिहार आ चुके हैं. मई 2023 में पटना जिले के नौबतपुर के तरेत पाली मठ में उनका दिव्य दरबार लगा था. उसके बाद सितंबर 2024 में गया में भी उनका कार्यक्रम हुआ था. हालांकि वह बहुत सीमित लोगों के बीच आयोजित हुआ था. अब मार्च में वह बांका में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे.

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

Bageshwar Baba: बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम का समापन, बोले- 'जब तक शरीर में प्राण रहेगा बिहार आते रहेंगे..'

'रउवा.. हम बिहार से बहुत प्रेम करते हैं', गया दौरे पर आए बाबा बागेश्वर का भक्तों को संबोधन - Baba Bageshwar

बाबा बागेश्वर के 'गुरु' नालंदा के रामलाल दास तो नहीं? TV पर देखकर परिवार ने किया दावा - Baba Bageshwar

Baba Bageshwar: बोधगया में होटल के जिस कमरे में ठहरे थे बाबा बागेश्वर, वो बन गया भक्तों का तीर्थस्थल!

ABOUT THE AUTHOR

...view details