वाटर स्क्रीनिंग एंड साउंड सिस्टम लगाया जाएगा. (Video Credit; ETV Bharat) अयोध्या :यूपीसरकार ने अयोध्या को एक और सौगात दी है. इसके तहत जल्द ही सरयू तट के आरती स्थल पर वाटर स्क्रीनिंग एंड साउंड सिस्टम लगाया जाएगा. इससे श्रद्धालु नई तकनीक से और भव्य तरीके से सरयू आरती का लुत्फ उठा सकेंगे. दो महीने में इस कार्य के पूरा हो जाने की संभावना है.
तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद अयोध्या की देखरेख में सरयू तट पर वाटर स्क्रीनिंग एंड साउंड सिस्टम लगाया जाएगा. शासन ने यह निर्णय सरयू आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखकर लिया है. जब यह सिस्टम लग जाएगा तो इससे यहां आने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.
दूर दराज से बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालु सरलता से सरयू आरती को देख सकेंगे. अभी तक की व्यवस्था में कई बार ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण लोग आरती नहीं देख पाते हैं. भक्तों की इन्हीं समस्या को देखते हुए यह सिस्टम लगाने का निर्णय लिया गया है. अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि स्क्रीनिंग और साउंड सिस्टम 10 करोड़ की लागत से लगाया जाएगा.
इस तकनीक में प्रोजेक्टर के माध्यम से तीन स्क्रीन पर डिस्प्ले किया जाएगा. आरती देखने के लिए पहुंचे भक्त तो थोड़ी दूरी पर मौजूद हैं, वे भी भव्य आरती का लुत्फ उठा सकेंगे. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त यदि आरती नहीं हो रही होगी तो इसकी उपयोगिता लाइट साउंड सिस्टम के रूप में करते हुए अन्य धार्मिक डिस्प्ले भी किया जा सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट दो माह में पूर्ण हो जाने की संभावना है. वहीं इस सिस्टम के लगाने की घोषणा पर अयोध्या के साधु संतों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है.
यह भी पढ़ें :यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तारीखें घोषित; अगस्त में 5 दिन होगी परीक्षा, पेपरलीक के चलते योगी सरकार ने किया था रद्द