मसौढ़ी: गर्मी की तपिश बढ़ते ही पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों रोजाना खेत खलिहान एवं घरों में आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है. प्रत्येक दिन किसी ना किसी गांव में आग लगने की घटना घट रही है. ऐसे में अगलगी की घटना को लेकर अग्निशमन विभाग द्वारा विभिन्न जगहों पर जागरूकता अभियान चलाया गया. जहां स्कूली बच्चों से लेकर उनके अभिभावकों तक को आग से बचाव की जानकारी दी गई.
जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा: दरअसल, पटना के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों आगलगी की घटनाएं तेजी से हो गई है. हर दिन विभिन्न खेत खलिहानों में कहीं ना कहीं आग लग जा रही है. इस परेशानी को देखते हुए अग्निशमन विभाग की ओर से अब गांव में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जहां लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी जा रही हैं. इसके अलावा खलिहानों में रखे हुए फसल की बचाव करने, खेतों में बिजली के तारों से बचाव करने के साथ-साथ अब स्कूलों में भी जाकर अभिभावक और बच्चों को घरेलू गैस सिलेंडर में लगने से कैसे बचे इसकी जानकारी दे रहे हैं.
मनाया जा रहा अग्नि सामान सुरक्षा सप्ताह:इस संबंध में अग्निशमन पुलिस पदाधिकारी जयंत शर्मा ने बताया कि सभी स्कूलों और कॉलेज, खेत-खलिहानों में, गांव के चौपालों में जाकर विभाग द्वारा अग्नि सामान सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत आग से कैसे बचाव किया जाए, इसकी जानकारी दी जा रही है. लोगों को इससे बचाने के लिए उनका मॉक ड्रिल किया जा रहा है.