मुजफ्फरपुर:वंदे भारतकी तर्ज पर रेलवे एलएचबी (लिंके हॉफमैन बुश) रैंक वाली कोच में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एलएचबी रैंक की बोगियों में स्वचालित स्लाइडिंग गेट लगाए जाएंगे, जिसका नियंत्रण ट्रेन गार्ड व लोको पायलट के पास होगा. इसकी जानकारी रेलवे बोर्ड के सिविल इंजीनियरिंग निदेशक ने सभी जीएम व निर्माण यूनिट को दी है.
एलएचबी बोगी में लगेंगे स्लाइडिंग गेट:वर्तमान में पटना-नई दिल्ली तेजस में स्लाइडिंग गेट लगाया गया है. मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली बाध एक्सप्रेस, टाटा-छपरा-धाचे सहित आधा दर्जन ट्रेनों को छोड़कर सभी गाड़ियों में रेलवे की ओर से एलएचबी रैक लगा दी गई है. इससे दुर्घटना के दौरान काफी कम क्षति होती है.
यात्रियों की जान को रहता है खतरा:पू.म.रे. के एक अधिकारी ने बताया कि 'जेनरल व स्लीपर बोगियों में यात्रियों की भीड़ काफी अधिक रहती है. इस दौरान कुछ यात्री ट्रेन के गेट और उसके पायदान तक पर बैठकर सफर करते हैं. संतुलन बिगड़ने से वह पटरियों पर गिरकर जख्मी हो जाते हैं और कई बार तो जान भी चली जाती है. ऐसी दुर्घटनाएं रोकने को लेकर ही एलएचबी बोगी के साधारण गेट को बदलकर स्लाइडिंग गेट लगाए जाएंगे, जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है.'