राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जोधपुर के रेलवे स्टेशन पर यात्री कर सकेंगे अपने स्वास्थ्य की जांच, हेल्थ टिप्स भी मिलेगी - HEALTH CHECKUP SMART KIOSK

जोधपुर के रेलवे स्टेशन पर निजी कंपनी ने आटोमैटिक हेल्थ चेकअप स्मार्ट कियोस्क स्थापित किया है. इससे यात्री स्वास्थ्य की जांच कर सकेगा.

Health Checkup Smart Kiosk
हेल्थ चेकअप स्मार्ट कियोस्क अपनी जांच करवाती महिला यात्री (Photo ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 15 hours ago

जोधपुर:रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की स्वास्थ्य जांच के लिए ऑटोमैटिक हेल्थ चेकअप स्मार्ट कियोस्क प्रारंभ किया गया है. स्वास्तिक क्रेडिट सॉल्यूशन की ओर से रेलवे के साथ अनुबंध से प्रारंभ किए गए इस कियोस्क से यात्रियों को उनका एडवांस पर्सनल वेलनेस डेटा हाथोंहाथ मिल सकेगा. इसके लिए कंपनी की ओर से 50 रुपए शुल्क रखा गया है.

इस कियोस्क पर एडवांस आईओटी सेंसर से स्वास्थ्य के विभिन्न पैरामीटर्स के आधार पर जांच करके तत्काल रिपोर्ट भी दी जा रही है. अत्याधुनिक हेल्थ चेकअप कियोस्क पर वजन, मोटापा और रक्तचाप सहित स्वास्थ्य के बारह पैरामीटर की अत्याधुनिक तरीके से स्क्रिनिंग की जा रही है, जिससे यात्री इस बात का पता लगा सकेंगे कि वह कितने स्वस्थ हैं. यात्री कियोस्क पर हेल्थ स्क्रीनिंग से यह जान सकेंगे कि वे कितने स्वस्थ हैं.

पढ़ें: अब जोधपुर रेलवे स्टेशन पर होंगे 6 प्लेटफॉर्म, एक नए प्लेटफॉर्म का निर्माण शुरू

कंपनी के प्रतिनिधि जितेंद्र शेखावत ने बताया कि जल्दी हम यहां पर ब्लड शुगर स्तर की जांच भी करेंगे, जिससे घर पर नियमित जांच करने वालों को स्टेशन पर भी सुविधा मिल सकेगी. इस स्क्रीनिंग में रेलयात्री के स्वास्थ्य के लिए यदि कोई सचेत करने वाली बात सामने आती है तो वह समय रहते किसी अस्पताल के डॉक्टर से स्वास्थ्य जांच कराकर उपचार प्रारंभ करने में मददगार सिद्ध हो सकती है. इस कियोस्क पर कंपनी की ओर से प्रशिक्षित तकनीशियन नियुक्त किए गए हैं.

मात्र दो मिनट में स्वास्थ्य के पैरामीटर्स की जांच: जोधपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य प्लेटफॉर्म पर अस्थाई रूप से स्थापित हेल्थ चेकअप कियोस्क की मशीन पर यात्री को एक मिनट के लिए खड़ा होना होगा. इस पर उसे अपना मोबाइल नंबर फीड करना होगा. इसके बाद दिए गए निर्देशों की पालना करनी पड़ेगी और अगले ही पल जांच रिपोर्ट उसके मोबाइल में व्हाट्सएप अथवा दी गई मेल आईडी पर उपलब्ध हो जाएगी. इसके साथ ही यात्री को बेहतर स्वास्थ्य के लिए व्हाट्सएप पर प्रिंटेड रिपोर्ट के साथ हेल्थ टिप्स भी हाथोंहाथ उपलब्ध हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें: जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य, जानें कौन-कौन सी रेल सेवाओं पर पड़ेगा असर

इन पैरामीटर्स पर हो रही जांच: रेलवे स्टेशन पर स्थापित हेल्थ चेकअप कियोस्क पर यात्री के रक्तचाप, ऊंचाई, वजन, बॉडी मास इंडेक्स, आंत की वसा, कुल शारीरिक वसा, रक्त में ऑक्सीजन स्तर, शरीर में जल योजन स्तर, शरीर का तापमान, मांसपेशियों का वजन, अस्थि द्रव्यमान, बेसल चयापचय इत्यादि की जांच बिना किसी सेंपल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details