अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले मामू भांजा इलाके में औरंगजेब हत्याकांड को लेकर यूपी की सियासत लगातार गरमाया हुआ है. समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस का बड़ा प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा. डेलिगेशन पीसीसी चीफ अजय राय के नेतृत्व में पहुंचा था जिसमें पार्टी के दो सांसद इमरान मसूद और तनुज पुनिया भी साथ में थे. इस दौरान अजय राय ने कहा की, यह सरकार अत्याचार और अन्याय कर रही है. कांग्रेस राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के नेतृत्व में काम कर रही है. देश में भाईचारा के वातावरण को मजबूत बनाएंगे. उन्होंने कहा कि, इस हत्याकांड की जांच हाईकोर्ट की सीटिंग जज से होनी चाहिए.
यूपी कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने कहा कि, पार्टी के दो सांसदों के साथ चोरी के शक में औरंगजेब की पिटाई से मौत के मामले में पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे. कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. पहले भी कांग्रेस के लोग पीड़ित परिवार से मिले हैं और शनिवार को दो सांसद इमरान मसूद और तनुज पुनिया के साथ पीड़ित परिवार से मिले हैं. उन्होंने कहा की, परिवार को न्याय मिलेगा. इस मामले को संसद में उठाया जाएगा.