बिहार

bihar

ETV Bharat / state

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या जा रहे थे BJP नेता, सड़क हादसे में मौत, 4 घायल - Aurangabad BJP leader died

Road Accident In Aurangabad: आज अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा. इसमें शामिल होने के लिए तमाम लोग राम की नगरी पहुंच रहे हैं. इसी बीच अयोध्या जाने के दौरान औरंगाबाद बीजेपी नेता की सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा उत्तर प्रदेश के चंदौली में हुआ है.

Road Accident In Aurangabad
Road Accident In Aurangabad

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 6:59 AM IST

Updated : Jan 22, 2024, 7:12 AM IST

औरंगाबाद:राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या जाने के दौरान सड़क हादसे में औरंगाबाद बीजेपी नेता की मौत हो गई है. मृतक उमेश सिंह जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र के गोवास विशुनपुर गांव के रहने वाले थे. वे रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या जा रहे थे. रास्ते में उत्तर प्रदेश के चंदौली में हुई सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. उनकी मौत के बाद से ही गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

अयोध्या जाने के दौरान हादसे का शिकार: बताया जाता है कि 65 वर्षीय उमेश सिंह उर्फ रामा सिंह अपने गांव के 4 लोगों के साथ हंसी-खुशी रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने अयोध्या जा रहे थे. वे शनिवार को अयोध्या के लिए निकले थे. जहां यूपी के चंदौली से ऑटो में सवार होकर ट्रेन पकड़ने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जा रहे थे. इस दौरान चंदौली के पास ही उनकी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई.

बीजेपी नेता की मौत, 4 घायल:इस घटना में बीजेपी नेता को गंभीर चोटें आई. जिसके बाद घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए चंदौली जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उमेश सिंह उर्फ रामा सिंह के साथ कुटुंबा निवासी उमेश सिंह, संतोष सिंह, गोवास निवासी विजय साहू और उनके पुत्र भी अयोध्या जा रहे थे. इस हादसे में सभी लोगों को चोटें आई हैं लेकिन चोट गंभीर रहने के कारण रामा सिंह का निधन हो गया.

"अपने 4 साथियों के साथ उमेश सिंह अयोध्या जाने के लिए निकले थे. सभी लोग राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी बीच चंदौली में एक्सीडेंट हो गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने ही दी. जिसके बाद घर के सभी सदस्य चंदौली के लिए रवाना हो चुके हैं"- मृतक उमेश सिंह के परिजन

ये भी पढ़ें:औरंगाबाद में ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक दंपती को कुचला, पति की मौत

Last Updated : Jan 22, 2024, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details