लखनऊ : प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की सोमवार (8 जुलाई) से उपस्थिति फेस रिकग्निशन सिस्टम के माध्यम से होगी. इसके लिए राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा की तरफ से इस संबंध में सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर दिया गया है.
उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि पहले सभी बेसिक शिक्षकों को 15 जुलाई से ऑनलाइन उपस्थिति सहित सभी पंजिका का काम ऑनलाइन करना था, लेकिन अब इसे एक सप्ताह पहले 8 जुलाई से किया गया है. मौजूदा समय प्रदेश में करीब 1 लाख 32 हजार से अधिक बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालय हैं. इनमें करीब साढे़ चार लाख से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यरत हैं.
राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा ने अपने आदेश में कहा है कि विद्यालय में होने वाले सभी 12 तरह के रजिस्टर को पूरी तरह से डिजिटल किया जाना है. वह काम भी 8 जुलाई से ही ऑनलाइन होगा. इसके तहत सभी विद्यालयों में जितने भी रजिस्टर्ड हैं, उन्हें डिजिटल किए जाने के लिए प्रेरणा पोर्टल पर मॉड्यूल तैयार कर लिया गया है.