उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2 किशोरों के अपहरण का प्रयास, गुस्साई भीड़ ने आरोपी की पिटाई कर कार को लगा दी आग - Attempt to kidnap 2 teenagers

मुरादाबाद के गलशहीद क्षेत्र में दो किशोरों के अपहरण का कार सवार ने प्रयास किया. गुस्साई भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटते हुए कार में आग लगा दी.

मुरादाबाद में अपहरण के आरोपी की कार को लोगों ने फूंक दिया.
मुरादाबाद में अपहरण के आरोपी की कार को लोगों ने फूंक दिया. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 26, 2024, 12:35 PM IST

मुरादाबाद :जिले के गलशहीद क्षेत्र में दो किशोरों के अपहरण का कार सवार ने प्रयास किया. किशोरों ने जब यह जानकारी परिजनों को दी तो उनके साथ ही आसपास के लोग भी पहुंच गए. गुस्साई भीड़ ने आरोपी कार सवार को जमकर पीट दिया. उसके कपड़े भी फाड़ डाले. सूचना पर पुलिस भी पहुंची और आरोपी को लोगों से छुड़ाया. पुलिस के जाने के बाद लोगों ने आरोपी की कार को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

मुरादाबाद में अपहरण के आरोपी की कार को लोगों ने फूंक दिया. (Video Credit; ETV Bharat)

बताते हैं कि गलशहीद क्षेत्र में बुधवार रात लगभग 11 बजे 2 किशोर टहल रहे थे. बिजली घर के पास कार में बैठे व्यक्ति ने एक किशोर को बुलाया. उसे पैसे देकर कुछ सामान मंगवाया. इसके बाद कार में बैठाने के लिए जबरदस्ती करने लगा. हालांकि किशोर खुद को छुड़ाकर वहां से भागा. इसके बाद कार सवार ने दूसरे किशोर को बुलाकर उसे कार में खींचना चाहा. उसने भी किसी तरह खुद को बचाया. दोनों किशोर अपने मोहल्ले में पहुंचे तो घरवालों को यह वाकया बताया.

जब घरवाले और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे वहां कार में बैठा आरोपा मिल गया. पूछने पर उसने कहा कि गलती हो गई. इस पर लोग भड़क उठे और कार सवार की पिटाई शुरू कर दी. इधर जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई. आरोपी कार सवार को किसी तरह लोगों के चंगुल से छुड़ाया गया. भीड़ ने उसे पीटते हुए कपड़े तक फाड़ डाले थे. आरोपी को पुलिस थाने ले आई. इधर गुस्साई भीड़ ने कार फूंक दी. जानकारी मिली तो पुलिस लौटी और आग बुझवाई. तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.

इस बारे में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया है कि एक बच्चे का अपहरण करने के मकसद से गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया गया था. भीड़ ने आरोपी की पिटाई कर दी और अपहरणकर्ता की कार को आग लगा दी गई. मोके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलाकर आग को बुझाया गया. पीड़ित बच्चे के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की पहचान रामपुर के टांडा निवासी नसीर के रूप में हुई है. नसीर बच्चों का अपहरण कर उनके साथ गलत काम करना चाहता था.

यह भी पढ़ें : छुट्टी से लौटे बिजली विभाग के कलर्क ने ऑफिस में किया सुसाइड, नवंबर में होनी थी बेटी की शादी - Clerk committed suicide in office

ABOUT THE AUTHOR

...view details