खूंटी: दुमका और रांची जेल में बंद पीएलएफआई के टॉप कमांडरों के इशारे पर फिर से खूंटी में सक्रिय पीएलएफआई नक्सली एक बार फिर से सिर उठाने की कोशिश में लगे हैं. रिमांड पर नक्सलियों से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने कार्रवाई का खाका तैयार किया है. जेल में नक्सलियों तक मोबाइल पहुंचाने वालों से लेकर जेल से बाहर नक्सलियों की मदद करने वालों को सूची तैयार कर खूंटी एसपी ने कार्रवाई के लिए स्पेशल टीम बनाई है.
गिरफ्तार नक्सलियों ने उगले गहरे राज
नक्सली संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो समेत संगठन के टॉप कमांडरों को जेल भेजने के बाद खूंटी लगभग नक्सल मुक्त की ओर बढ़ा ही था कि अचानक जेल में बंद पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप, शिव साहू और पंकज कुमार जेल से ही नेटवर्क खड़ा करने की तैयारी में जुट गए. इसका खुलासा हाल के दिनों में गिरफ्तार किए गए पांच नक्सलियों ने किया है. दिनेश गोप और शिवसाहू अलग-अलग क्षेत्रों में संगठन को मजबूत करने के लिए नई टीम बना रहे हैं. टीम को ऑपरेट करने की जिम्मेदारी हाल के दिनों में जेल से छूटे और पूर्व में नक्सल संगठन से जुड़े लोगों को दी जा रही है.
ऐसे लोगों को जिम्मेदारी दी जा रही है जो नए लड़कों को पैसे उपलब्ध करा सकें और उनकी मदद से रंगदारी वसूल सकें. यही नहीं रंगदारी नहीं देने वालों पर फायरिंग और आगजनी जैसी वारदातों को अंजाम देकर दहशत कायम करने की कोशिश भी की जा रही है. इस काम में स्थानीय स्तर के जमीन माफिया सहित अपराधियों का भी सहयोग भी मिल रहा है. इस कारण पीएलएफआई संगठन में कई नए युवा जुड़ रहे हैं.
10 दिनों के अंदर 10 नक्सली गिरफ्तार
10 दिनों के भीतर खूंटी पुलिस ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के बयान और सत्यापन के बाद इस बात की पुष्टि हुई है कि जेल में बंद टॉप नक्सली कमांडर जेल में रहकर संगठन विस्तार करने में लगे हुए हैं. पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप और पंकज दुमका जेल में बंद हैं. जबकि शिवकुमार साहू रांची जेल में बंद है. इन नक्सलियों तक मोबाइल सहित अन्य उपकरण पहुंचाने वालों और संगठन विस्तार में मदद करने वाले लोगों की खूंटी पुलिस सूची तैयार कर रही है.
एसपी ने गठित की स्पेशल टीम
इन अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए खूंटी पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाई है. पुलिस की विशेष टीम नक्सल गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी है. जल्द ही बड़ी संख्या में नक्सली और नक्सलियों को मदद करने वाले भू-माफिया और अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.
पांच आरोपियों का मिला नक्सल कनेक्शन
जिले में बढ़ते नक्सली कांडों के बीच पुलिस की सक्रियता बढ़ी है. हाल के दिनों में पुलिस ने पांच आरोपियों को कर्रा और जरियागढ़ क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. जिसमें 2 जनवरी को गुमला जिले का कामडारा निवासी प्रशांत कुमार उर्फ डब्लू, जरियागढ़ क्षेत्र के कमलेश गोप उर्फ लंबू और रामदयाल सिंह उर्फ करमदयाल सिंह के अलावा पांच जनवरी को विकास गोप और निमेश गोप को गिरफ्तार किया गया था.
गिरफ्तार नक्सलियों के पास से पुलिस ने एक राइफल, 11 कारतूस और संगठन का पर्चा बरामद किया था.इनमें जरियागढ़ से पकड़े गए तीन नक्सलियों का संपर्क मार्टिन और दुर्गा सिंह से रहा है. जबकि कर्रा से पकड़े गए दो नक्सलियों का संपर्क दिनेश गोप, शिवसाहू और टॉप नक्सली कमांडरों से रहा है.जांच में कई अन्य लोगों के नाम भी सामने आए हैं.
रिमांड पर पुलिस ने की पूछताछ
रांची जेल में बंद शिवकुमार साहू, पंकज कुमार और खूंटी जेल में बंद संदीप प्रामाणिक और गोबिंद मांझी को दो दिनों के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा चुकी है.पूछताछ में इन लोगों ने पुलिस को कई खुलासे भी किए हैं. जिसमें उन लोगों ने बताया कि जिले में संगठन विस्तार और संगठन में नए लड़कों को जोड़कर वर्चस्व कायम करने की कोशिश की जा रही है.