गया :गया में एक महिला मुखिया पर जानलेवा हमला किया गया है. यह मामला बाराचट्टी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सरवां का है. सरवां पंचायत की महिला मुखिया रजिया देवी को रिवाल्वर के बट से सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. वार्ड सदस्य पति प्रदीप कुमार पर घटना करने का आरोप लगाया जा रहा है.
गया में महिला मुखिया पर हमला :महिला मुखिया रजिया देवी के पति संजय कुमार के अनुसार, ''वार्ड सदस्य पति प्रदीप कुमार शनिवार को मेरे घर पर आया और मेरी पत्नी सह मुखिया रजिया देवी के साथ विवाद करने लगा. इस क्रम में प्रदीप कुमार ने मेरी पत्नी सह सरवां पंचायत की मुखिया रजिया देवी के सिर पर रिवाल्वर के बट से प्रहार कर दिया.''
रिवाल्वर के बट से प्रहार के बाद हुई गंभीर :मुखिया रजिया देवी के पति संजय कुमार ने बताया कि रिवॉल्वर के बट से सिर पर प्रहार करने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. बेहोशी की स्थिति में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराचट्टी लाया गया. बाराचट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. फिलहाल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रजिया देवी का इलाज चल रहा है.
वार्ड सदस्य पति की बाइक पुलिस ने की जब्त :वहीं, घटना की जानकारी के बाद बाराचट्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है. पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू की है. घटनास्थल से वार्ड सदस्य पति प्रदीप कुमार की बाइक को जब्त किया है. वहीं, आरोपित वार्ड सदस्य फरार हो गया है. इस संबंध में महिला मुखिया रजिया देवी के पति संजय कुमार ने बाराचट्टी थाना में लिखित शिकायत की है. पुलिस फरार चल रहे प्रदीप कुमार की तलाश कर रही है. बाराचट्टी पुलिस के अनुसार मामले में कार्रवाई की जा रही है.