शेखपुरा:इंडिया गठबंधन के जमुई से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास के चुनाव प्रचार के दौरान आचार संहिता की निगरानी कर रहे उड़न दस्ता टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में उड़न दस्ता टीम के दण्डाधिकारी और वीडियोग्राफी कर रहे कैमरामैन घायल हो गए. घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. समर्थकों ने उड़नदस्ता टीम का वीडियो कैमरा भी छीन लिया.
एसपी ने कही कार्रवाई की बातः घटना के दौरान जमुई से प्रत्याशी अर्चना रविदास और शेखपुरा से राजद विधायक विजय सम्राट भी शामिल थे. इसको लेकर महुली थाने में विधायक विजय सम्राट और जमुई से प्रत्याशी अर्चना रविदास, मुखिया प्रतिनिधि सरफराज खान सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है. इस मामले में एसपी ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है.
"आचार संहिता का उल्लंघन करने और FST टीम पर हमला करने वाले लोगों को चिह्नत कर उस पर कार्रवाई की जाएगी. कानून हाथ में लेने वाले को किसी भी हालत में नहीं बक्शा जाएगा. पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है."-बलिराम कुमार चौधरी, एसपी, शेखपुरा