श्रीगंगानगर. आबकारी विभाग की टीम पर देर रात को आधा दर्जन लोगों ने हमला कर दिया. दरअसल आबकारी विभाग ने अवैध शराब पकड़ी थी और आरोपी पर मुदकमा नहीं बनाने और उसे छुड़वाने के लिए आधा दर्जन लोगों ने टीम पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने आबकारी विभाग की टीम के साथ मारपीट की और गिरफ्तार किये आरोपी को भी जबरन छुड़ा ले गए.
आबकारी विभाग के पीईओ विनोद कुमार ने घमूड़वाली पुलिस थाना में इस संबंध में मुकदमा दर्ज करवाया है. मुकदमा दर्ज करवाते हुए आबकारी विभाग के पीईओ विनोद कुमार ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ श्रीकरणपुर से पदमपुर 5 केके, सुलेमान और 51 एलएनपी को गश्त के लिए रवाना हुए थे. उन्होंने बताया कि गांव 51 एलएनपी में उन्होंने राजूराम नाम के व्यक्ति से एक प्लास्टिक के कट्टे में 48 पव्वे अवैध शराब पकड़ी. उन्होंने कहा कि मौके से आरोपी राजू राम को गिरफ्तार किया गया लेकिन राजू राम ने कागजात पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया. ऐसे में आबकारी विभाग की टीम ने शराब को जब्त किया और आरोपी राजूराम को साथ लेकर वापस थाना आने के लिए रवाना हो गई.