नई दिल्ली:दिल्ली के बिजवासन इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जब गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक टीम पर हमला किया गया. यह हमला तब हुआ जब ED की टीम साइबर क्राइम के एक बड़े मामले की जांच के सिलसिले में आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी करने गई थी. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, ED की टीम PPPYL साइबर एप फ्रॉड केस के आरोपी अशोक शर्मा और उसके भाई के ठिकानों पर छापे मारने पहुंची थी. इस दौरान आरोपियों ने अचानक ED के अधिकारियों पर हमला कर दिया. हमले के नतीजे में कुछ अधिकारियों को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, हमले का फायदा उठाकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
दर्ज कराई गई FIR
घटना के तुरंत बाद, स्थानीय पुलिस की एक बड़ी टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. पुलिस ने इस हमले के संबंध में एक FIR दर्ज कर ली है और आरोपी की खोज में जुट गई है. इसके साथ ही, ED अधिकारियों की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है, ताकि भविष्य में किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके.