बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD विधायक अजय यादव का भाई गिरफ्तार, गया में ATS की बड़ी कार्रवाई

गया में एटीएस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरजेडी विधायक अजय यादव के भाई को गिरफ्तार किया है. सुमिरक यादव हत्याकांड में उसकी तलाश थी.

ATS action in Gaya
अतरी विधायक अजय यादव का भाई गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 4 hours ago

गया:अतरी विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल के विधायक अजय यादव के भाई विवेक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. एटीएस ने गया जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए उसे अरेस्ट किया है. विवेक काफी समय से फरार चल रहा था. लगातार छापेमारी के बावजूद वह गिरफ्त में नहीं आ रहा था.

विवेक यादव चल रहा था फरार: पुलिस के मुताबिक सुमिरक यादव हत्याकांड में अतरी से राजद विधायक अजय यादव का भाई विवेक यादव फरार चल रहा था. इसी क्रम में बीती रात एटीएस और गया पुलिस की कार्रवाई चली. इस छापेमारी में विवेक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद एटीएस की टीम ने पुलिस को विवेक यादव को सौंपा है. नीमचक बथानी एसडीपीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि फिलहाल खिजरसराय थाने में विवेक यादव से पूछताछ की जा रही है.

"अतरी के राजद विधायक अजय यादव का भाई विवेक यादव को गिरफ्तार किया गया है. सुमिरक यादव हत्याकांड में उसकी गिरफ्तारी हुई है. एटीएस और गया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में उसे अरेस्ट किया गया है. फिलहाल उससे थाने में पूछताछ की जा रही है."- प्रकाश कुमार, एसडीपीओ, नीमचक बथानी

2013 में हुई थी सुमिरक यादव की हत्या:वर्ष 2013 में जेडीयू के नीमचक बथानी प्रखंड अध्यक्ष सुमिरक यादव की सरेआम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में कई लोग आरोपी बनाए गए थे, जिसमें उस समय की विधायक रहीं कुंती देवी और उनके पुत्र समेत अन्य को आरोपी बनाया गया था. इन सभी पर आरोप लगाया गया था कि आरजेडी विधायक कुंती देवी के इशारे पर ही सुमिरक यादव की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी.

कुंती यादव की हो चुकी है मौत:सुमिरक यादव हत्याकांड में आरजेडी के बाहुबली नेता राजेंद्र यादव की विधायक पत्नी कुंती देवी और इनके पुत्र समेत अन्य को आरोपी बनाया गया था. इसी मामले में सजायाफ्ता होने के बाद जेल में रहते हुए कुंती देवी की मौत हो गई थी. अभी कुंती देवी के पुत्र अजय यादव उर्फ रंजीत यादव अतरी से विधायक हैं. वहीं सुमिरक हत्याकांड में आरोपी विवेक यादव फरार चल रहा था.

ये भी पढ़ें:

RJD विधायक अजय यादव की बढ़ी मुश्किल, आर्म्स एक्ट के 9 साल पुराने मामले में इंस्पेक्टर ने दी गवाही

इलाज के दौरान RJD की पूर्व MLA कुंती देवी का निधन, JDU नेता हत्याकांड में काट रही थीं उम्रकैद की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details