नई दिल्ली:दिल्ली में जलसंकट के बीच मंत्री आतिशी शुक्रवार दोपहर से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गई हैं. इनकी मांग है कि दिल्ली में पानी की तंगी के मुद्दे पर प्रधानमंत्री हस्तक्षेप करें और दिल्ली को हरियाणा से उसके हिस्से का पानी दिलवाएं. आतिशी दिल्ली के जंगपुरा इलाके के भोगल में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी हैं. यहां पर आम आदमी पार्टी के द्वारा तमाम तैयारियां की गई हैं वही धरना स्थल पर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों को तैनात किया जा रहा है. विशेष कर पुरुष जवानों के साथ ही महिला जवानों की भी तैनाती की जा रही है.
राजधानी दिल्ली में भीषण जल संकट के बीच जल मंत्री आतिशी के द्वारा शुक्रवार से दिल्ली के जंगपुरा भोगल इलाके में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू किया गया हैं, जो लगातार जारी है दिल्ली की जल मंत्री आतिशी का कहना है कि उन्होंने हर संभव प्रयास कर लिया है लेकिन भाजपा शासित हरियाणा सरकार के द्वारा दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं मुहैया कराया जा रहा है. जिससे दिल्ली में जल संकट उत्पन्न हो रहा है दिल्ली के 28 लाख लोग जल संकट से जूझ रहे हैं. इसीलिए हम सत्याग्रह करने के लिए विवश हुए है. हमारा सत्याग्रह तब तक जारी रहेगा जब तक दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं मिल जाता है.
बता दें जंगपुरा इलाके के भोगल शिव मंदिर के पास आतिशी का सत्याग्रह चल रहा है. जहां लगातार आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से पहुंच रहे हैं और भूख हड़ताल में शामिल हो रहे हैं. वहीं यहां पर दिल्ली पुलिस के द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं यहां पर लगातार पुलिस फोर्स की तैनाती की जा रही है. पुलिस के जवानों के साथ ही अर्ध सैनिक बलों के जवानों को तैनात किया जा रहा है.