ग्वालियर। भारत के रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की अचानक शनिवार देर शाम तबीयत बिगड़ गई है. वे ग्वालियर के मेला मैदान परिसर स्थित राजबाग गार्डन में आयोजित भाजपा के होली मिलन समारोह के दौरान वह अचानक चक्कर खाकर गिर गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
होली मिलन समारोह में बिगड़ी तबीयत
भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने कार्यकर्ताओं के लिए होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था. शनिवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे व पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया. इसी दौरान होली मिलन समारोह में प्रस्तुतियां दी जा रही थी. तभी मंच से उतरते समय पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा अचानक बेहोश हो गए थे.
आईसीयू में भर्ती हुए मिश्रा
कार्यक्रम में मौजूद मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर तत्काल उन्हें अपनी गाड़ी से पास के ही निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां उनका इलाज शुरू किया गया है. अस्पताल में उनकी ECG, ब्लड शुगर और हार्ट सहित सभी जरूरी जांच कराई गई है. इसके बाद उन्हें डॉक्टर के निर्देश पर आईसीयू में भर्ती किया गया.