राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विधानसभा में सहायक कर्मचारी ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर की थी ठगी, गिरफ्तार - Fraud accused arrested - FRAUD ACCUSED ARRESTED

जयपुर की सांगानेर थाना पुलिस ने विधानसभा में सहायक कर्मचारी के रूप में कार्यरत कर्मचारी को ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर 8 लाख रुपए ठगे थे.

Fraud accused arrested
ठगी का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 2, 2024, 11:17 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर की सांगानेर थाना पुलिस ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. रविवार को पुलिस ने ठगी के मामले में नीमकाथाना निवासी नितिन शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी विधानसभा में सहायक कर्मचारी के पद पर कार्यरत है. आरोपी ने विधानसभा में अच्छी जानकारी होने की बात कहकर झांसे में लेकर नौकरी लगवाने के बहाने 8 लाख रुपए लेकर ठगी की थी. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक 26 फरवरी, 2024 को पीड़ित महिला रेखा शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि विधानसभा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने विधानसभा में अच्छी जानकारी होने की बात कहकर झांसे में लेकर नौकरी लगवाने के बहाने 8 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर सांगानेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी और एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन में सांगानेर थाना अधिकारी किशन लाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई.

पढ़ें:चार भाइयों को रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 35 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज - Fraud In Kuchamancity

मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी अपने मकान और कार्यस्थल से फरार हो गया. पुलिस की स्पेशल टीम में आरोपी के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास किया. आरोपी के संबंध में कोई सुराग नहीं लगने पर पुलिस टीम ने स्मार्ट पुलिसिंग और महत्वपूर्ण अपराधिक सूचना संकलित करते हुए आरोपी की तलाश की. तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी नितिन शर्मा को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें:धोखाधड़ी और दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा इनामी आरोपी गिरफ्तार - Rewarded Criminal Arrested

आरोपी नितिन शर्मा से पूछताछ में सामने आया कि वह विधानसभा में सहायक कर्मचारी के पद पर कार्यरत है, जिसका फायदा उठाते हुए अपनी पहचान ऊपर तक बताते हुए लोगों को झांसे में लेकर उनको नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की थी. आरोपी ने रेखा शर्मा से नौकरी लगवाने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी की. इसके अलावा आरोपी की ओर से कुछ अन्य लोगों के साथ भी ठगी करना सामने आया है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details