जयपुर.राजधानी जयपुर की सांगानेर थाना पुलिस ने नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है. रविवार को पुलिस ने ठगी के मामले में नीमकाथाना निवासी नितिन शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी विधानसभा में सहायक कर्मचारी के पद पर कार्यरत है. आरोपी ने विधानसभा में अच्छी जानकारी होने की बात कहकर झांसे में लेकर नौकरी लगवाने के बहाने 8 लाख रुपए लेकर ठगी की थी. पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
डीसीपी ईस्ट कावेंद्र सिंह सागर के मुताबिक 26 फरवरी, 2024 को पीड़ित महिला रेखा शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि विधानसभा में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने विधानसभा में अच्छी जानकारी होने की बात कहकर झांसे में लेकर नौकरी लगवाने के बहाने 8 लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित महिला की रिपोर्ट पर सांगानेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी और एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा के निर्देशन में सांगानेर थाना अधिकारी किशन लाल के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित की गई.
पढ़ें:चार भाइयों को रेलवे में नौकरी का झांसा देकर 35 लाख रुपए की ठगी, मामला दर्ज - Fraud In Kuchamancity