उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसजीएसटी में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर की हार्ट अटैक से मौत, अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि - Assistant Commissioner death - ASSISTANT COMMISSIONER DEATH

एसजीएसटी मेरठ में तैनात असिस्टेंट कमिश्नर की रविवार की रात हार्ट अटैक से मौत हो गई. वह मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले थे. मौत की खबर से राज्य कर विभाग में शोक है.

Etv Bharat
असिस्टेंट कमिश्नर की हार्ट अटैक से मौत (Etv Bharat reporter)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 3, 2024, 10:31 AM IST

मेरठ:राज्य कर विभाग (एसजीएसटी) मेरठ में तैनात गोरखपुर के मूल निवासी नागेंद्र त्रिपाठी की रविवार की रात मौत होने से हर कोई स्तब्ध है. वह मेरठ में खंड-3 में बीते तीन साल से तैनात तैनात थे. उनके निधन की जानकारी मिलते ही राज्य कर विभाग में में शोक की लहर दौड़ पड़ी. इस दुःखद घटना के बाद राज्य कर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके निधन पर दुख व्यक्त किया और उनके मेरठ के शास्त्रीनगर स्थित आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि भी अर्पित की. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को गोरखपुर ले जाया गया.

इसे भी पढ़े-राम मंदिर निर्माण में मजदूरों की संख्या निर्माणधीन 14 मंदिरों की मूर्तियों पर मंथन आज - Ram Temple Construction Work

राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड-1 हरिनाथ सिंह के मुताबिक, शनिवार शाम को मेरठ से राज्य कर विभाग के कुछ अधिकारी एक साथ सहारनपुर में स्थित शांकभरी देवी दर्शन के लिए गए थे. रात में ही वह वहीं सहारनपुर में रूके. इसके बाद अगले दिन यानी रविवार को वह मां शाकंभरी देवी के दर्शन करने चले गए थे. इसी दौरान अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. आनन फानन में तबियत खराब होने पर उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. उनके निधन की खबर से पूरे विभाग में शोक छा गया. मेरठ के कर विभाग के अधिकारी उनके घर पहुंचे. उन्होंने परिवार का ढाढस बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की.

यह भी पढ़े-काशी में भाजपा का 10 लाख का नारा कितना होगा साकार, क्या पीएम मोदी बना पाएंगे नया रिकॉर्ड, पढ़िए डिटेल - Varanasi Lok Sabha Seat

ABOUT THE AUTHOR

...view details