लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण को इस बार जमकर पैसों की बारिश हुई है. ये बारिश और किसी ने नहीं बल्कि जमीन के खरीदारों ने की है. एलडीए को उम्मीद से तीन गुना ज्यादा तक राजस्व मिला है. एलडीए को इस बार ई ऑक्सन से 450 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुई है. एलडीए की ई ऑक्शन में खरीदारों ने जबर्दस्त दिलचस्पी दिखाई है.
तीन महीने पहले शुरु हुए थे रजिस्ट्रेशनः प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि एलडीए की ई ऑक्शन के लिए 11 नवम्बर, 2024 से 3 जनवरी, 2025 के बीच ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आमंत्रित किए गए थे. इसमें खरीदारों ने जबर्दस्त दिलचस्पी दिखाई थी. बड़ी संख्या में खरीदारों के आवेदन आए थे. बीती 7 जनवरी को ई ऑक्शन कराया गया था. इसमें खरीदारों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया था. इससे प्राप्त राजस्व के बारे में जानकारी अब जारी की जा रही है.
जल्द मिलेंगे आवंटन पत्र: ई ऑक्शन की बोली में सफल होने वाले आवंटियों को एलडीए की ओर से जल्द से जल्द आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे. आवंटियों द्वारा इन सम्पत्तियों पर जो भी प्रोजेक्ट लाये जाएंगे, उसके लिए मानचित्र आदि स्वीकृत करने की समस्त कार्यवाही सिंगल विंडो से कराई जाएगी ताकि उन्हें दिक्कत न हो.
बसन्तकुंज योजना में ग्रुप हाउसिंगः अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि ई-ऑक्शन में बसन्तकुंज योजना में राष्ट्र प्रेरणा स्थल के सामने ग्रुप हाउसिंग का भूखण्ड लगभग 100 करोड़ रुपए में बिका है. उन्होंने ई ऑक्शन का लोगों ने काफी फायदा उठाया है.
फाइन डाइन के भूखण्ड भी बिकेः उन्होंने जानकारी दी कि सीबीडी योजना में फाइन डाइन का 11 करोड़ का प्लाट 15 करोड 35 लाख रुपए में बिका. उन्होंने बताया कि प्लाट की खरीद-फरोख्त के लिए लोगों ने जबर्दस्त दिलचस्पी दिखाई है.
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ की जामा मस्जिद की जगह मंदिर होने के दावे में कितनी है सच्चाई, जानिए क्या है इतिहास?