ETV Bharat / state

महाकुंभ 2025: काशी में भी हो रहे खास इंतजाम, भक्तों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं - MAHA KUMBH 2025

कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने स्टेशन के इंतजाम देखे. अफसरों को दिए कई निर्देश.

पुलिस कमिश्नर-मंडलायुक्त ने महाकुंभ की तैयारी का किया निरीक्षण
पुलिस कमिश्नर-मंडलायुक्त ने महाकुंभ की तैयारी का किया निरीक्षण (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 12, 2025, 9:04 AM IST

वाराणसी: महाकुंभ के दौरान वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के ठहरने के उचित व्यवस्था को लेकर शनिवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल व कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान एडीआरएम व स्टेशन डायरेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने स्टेशन की व्यवस्था और ट्रेनों के संचालन सहित अन्य तैयारियों की भी जानकारी ली. इस दौरान स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि रेलवे स्टेशन के दोनों ओर महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए दो हजार वर्ग मीटर का होल्डिंग एरिया बनाया गया है. जिसमें चार हजार से अधिक लोग ठहर सकते हैं. वहां पर श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर टिकट के लिए वेंडिंग मशीन लगाई गई है.


उन्होंने बताया कि ट्रेनों के आवागमन की लाइव प्रसारण किया जायेगा. साथ ही आपात सेवाओं में सहायता बूथ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फायर सिस्टम टीम की तैनाती की गई है. किसी भी सहायता या जानकारी के लिए कंट्रोल रूम 24 घंटे लगातार संचालित है. एडीआरएम और स्टेशन डायरेक्टर ने नक्शे के माध्यम से अपनी तैयारियों को मंडलायुक्त के समक्ष रखा.



वहीं, कमिश्नर कौशराज शर्मा ने संचालित रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों के लिए रजाई और गद्दे की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. लोगों के खाने-पीने की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए लाइसेंसी वेंडर की मदद लेने का भी निर्देश दिया.


वहीं, होल्डिंग एरिया के बाहर के स्थान की समतलीकरण कराने, लोगों की सहूलियत के लिए साइनेज लगवाने, अस्थायी तौर पर बन रहे शौचालय सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों को रात तक पूरा करने का निर्देश दिए. रविवार तक सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए ताकि 13 जनवरी के पौष पूर्णिमा के स्नान को देखते हुए श्रद्धालुओं को सभी उचित सुविधा मुहैया कराई जा सके. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम, एडिशनल सीपी एस चिनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, एडीआरएम लालजी चौधरी, स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता मौजूद रहे.

वाराणसी: महाकुंभ के दौरान वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों के ठहरने के उचित व्यवस्था को लेकर शनिवार को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल व कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने कैंट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान एडीआरएम व स्टेशन डायरेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने स्टेशन की व्यवस्था और ट्रेनों के संचालन सहित अन्य तैयारियों की भी जानकारी ली. इस दौरान स्टेशन डायरेक्टर ने बताया कि रेलवे स्टेशन के दोनों ओर महाकुंभ के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए दो हजार वर्ग मीटर का होल्डिंग एरिया बनाया गया है. जिसमें चार हजार से अधिक लोग ठहर सकते हैं. वहां पर श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर टिकट के लिए वेंडिंग मशीन लगाई गई है.


उन्होंने बताया कि ट्रेनों के आवागमन की लाइव प्रसारण किया जायेगा. साथ ही आपात सेवाओं में सहायता बूथ, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और फायर सिस्टम टीम की तैनाती की गई है. किसी भी सहायता या जानकारी के लिए कंट्रोल रूम 24 घंटे लगातार संचालित है. एडीआरएम और स्टेशन डायरेक्टर ने नक्शे के माध्यम से अपनी तैयारियों को मंडलायुक्त के समक्ष रखा.



वहीं, कमिश्नर कौशराज शर्मा ने संचालित रैन बसेरे में ठहरने वाले लोगों के लिए रजाई और गद्दे की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. लोगों के खाने-पीने की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए लाइसेंसी वेंडर की मदद लेने का भी निर्देश दिया.


वहीं, होल्डिंग एरिया के बाहर के स्थान की समतलीकरण कराने, लोगों की सहूलियत के लिए साइनेज लगवाने, अस्थायी तौर पर बन रहे शौचालय सहित अन्य निर्माणाधीन कार्यों को रात तक पूरा करने का निर्देश दिए. रविवार तक सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए ताकि 13 जनवरी के पौष पूर्णिमा के स्नान को देखते हुए श्रद्धालुओं को सभी उचित सुविधा मुहैया कराई जा सके. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एस राजलिंगम, एडिशनल सीपी एस चिनप्पा, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, एडीआरएम लालजी चौधरी, स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें: महाकुंभ की हर जानकारी देगा QR कोड; रेलवे स्टेशन की दीवारों और ट्रेनों के कोच से कर सकेंगे स्कैन

यह भी पढ़ें: सस्ते टिकट पर महाकुंभ में शाही स्नान का है प्लान, तो अभी बुक करें IRCTC का ये पैकेज, जानिए क्या खास है इसमें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.