सोनभद्र : जिला जेल में बंद कैदी शनिवार की शाम अस्पताल से फरार हो गया. तबीयत बिगड़ने पर उसे जेल से जिला अस्पताल लाया गया था. भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा था. इस दौरान वह चकमा देकर फरार हो गया. फरार कैदी पर म्योरपुर थाने में छात्रा के अपहरण का मुकदमा दर्ज है. वह पिछले 2 महीने से जिला कारागार में बंद था.
बिहार के पूर्वी चम्पारण का रहने वाला पंकज कुमार म्योरपुर के किरबिल गांव में कुछ समय से रह रहा था. नवंबर महीने में उसने 10वीं की छात्रा का अपहरण कर लिया था. इसके बाद परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. मामले में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया था. 2 महीने से वह जेल में बंद था. शुक्रवार की शाम उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी. इसके बाद जेल प्रशासन ने इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसका उपचार चल रहा था. अस्पताल में कुछ पुलिसकर्मी भी निगरानी के लिए तैनात किए गए थे.
शनिवार की शाम को पंकज पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई. एएसपी कालू सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर फरार बंदी की नाकाबंदी करके तलाश शुरू कर दी गई है. कई टीमें लगाई गईं हैं, जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें : बरेली सेंट्रल कारागार से कैदी के फरार होने के मामले में 3 जेल कर्मियों सहित 4 लोगों पर मुकदमा, वार्डन निलंबित