देहरादून: कोतवाली पटेल नगर क्षेत्र के अंर्तगत बधाई मांगने के विवाद को लेकर किन्नरों के दो गुटों में विवाद हो गया. एक किन्नर ने मारपीट का आरोप रजनी रावत और उसके गुट के खिलाफ लगाया है. पीड़िता की तहरीर के आधार पर रजनी रावत और उसके गुट के खिलाफ कोतवाली पटेल नगर और थाना बसंत विहार में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.
एक किन्नर निवासी शास्त्री नगर सीमाद्वार ने शिकायत दर्ज कराई है कि शनिवार को पिथुवाला स्टेट बैंक कॉलोनी में बधाई मांगने गई थी. उसी दौरान वहां पर रजनी रावत गुट के लोग आ गए और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. साथ ही उसने आरोप लगाया है कि 30 से ज्यादा लोगों ने चाय बागान में बांध दिया और बुरी तरह से पीटा गया. उसका आरोप लगाया है कि मारपीट करने वाले लोगों के पास फोन आया और कहा गया कि पीड़िता के हाथ पैर तोड़कर वहीं बगीचे में डाल दो.
उसके बाद गाड़ी में डालकर पीड़िता को बसंत विहार थाने ले गए. उसके बाद आईएसबीटी चौकी ले जाया गया. इस दौरान रजनी रावत भी आईएसबीटी चौकी में आ गईं. आरोप है कि डरा धमका कर बिना पीड़िता की मर्जी के कागज पर लिखवाया गया कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती है. पीड़िता ने बताया है कि बीते 09 सालों से उसके साथ दूसरे गुट के लोग बार-बार मारपीट करते आ रहे हैं. उन्हें उच्च न्यायालय से सुरक्षा के आदेश भी हो गए थे, बावजूद इसके उनके खिलाफ यह रवैया जारी है. वहीं पीड़ित किन्नर ने सोशल मीडिया में विडियो जारी करते हुए बताया है कि उसकी जान को खतरा है. साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है.