चमोली: उत्तराखंड के चमोली से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां भारतीय सैन्य जवान की आकस्मिक मृत्यु से माहौल गमगीन हो गया है. दरअसल असम राइफल्स में तैनात किशन सिंह हाल निवासी गौचर का स्वास्थ्य खराब होने से मौत हो गई. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर में डॉक्टरों ने सैनिक को मृत घोषित किया.
चौकी प्रभारी गौचर मानवेंद्र गुसाईं ने बताया कि गुरुवार 5 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गौचर द्वारा उन्हें बताया गया कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में उनके परिजन अस्पताल में लाए हैं. सूचना पर चौकी गौचर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर जानकारी जुटाने पर पता चला कि मृतक 41 वर्षीय किशन सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी नारायणगढ़ चमोली हाल निवासी गौचर के रहने वाले हैं. मृतक किशन सिंह असम राइफल में तैनात थे. वर्तमान समय में अवकाश पर घर आए हुए थे.