उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चमोली में असम राइफल्स के जवान की मौत, छुट्टी पर आया था घर - SOLDIER DIED IN CHAMOLI

चमोली में असम राइफल्स के जवान की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई. जवान कुछ दिन पहले ही छुट्टी पर आया था.

CHAMOLI
चमोली में असम राइफल्स के जवान की मौत (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 5, 2024, 9:04 PM IST

चमोली: उत्तराखंड के चमोली से एक दुखद घटना सामने आई है. यहां भारतीय सैन्य जवान की आकस्मिक मृत्यु से माहौल गमगीन हो गया है. दरअसल असम राइफल्स में तैनात किशन सिंह हाल निवासी गौचर का स्वास्थ्य खराब होने से मौत हो गई. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गौचर में डॉक्टरों ने सैनिक को मृत घोषित किया.

चौकी प्रभारी गौचर मानवेंद्र गुसाईं ने बताया कि गुरुवार 5 दिसंबर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) गौचर द्वारा उन्हें बताया गया कि एक व्यक्ति को मृत अवस्था में उनके परिजन अस्पताल में लाए हैं. सूचना पर चौकी गौचर पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर जानकारी जुटाने पर पता चला कि मृतक 41 वर्षीय किशन सिंह पुत्र जवाहर सिंह निवासी नारायणगढ़ चमोली हाल निवासी गौचर के रहने वाले हैं. मृतक किशन सिंह असम राइफल में तैनात थे. वर्तमान समय में अवकाश पर घर आए हुए थे.

गुरुवार को अचानक घर पर स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनके परिजन उन्हें उपचार हेतु गौचर अस्पताल में उपचार के लिए लाए. जहां डाक्टर के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के मुताबकि, मृत्यु प्रथम रूप से हृदय गति रूकने के कारण होनी प्रतीत हो रही है. समय ना होने के कारण मृतक के शव को उप चिकित्सालय कर्णप्रयाग की मोर्चरी में रखवाया गया. पंचायतनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.

ये भी पढ़ेंःIIT रुड़की में संदिग्ध परिस्थितियों में राजस्थान के छात्र की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details