उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में 500 साल पुराने ऐतिहासिक सौंधन किले का होगा जोर्णोद्धार, ASI टीम ने किया सर्वे - SAMBHAL NEWS

तीन सदस्यीय ASI की टीम सौंधन मोहम्मदपुर गांव में पहुंचकर किया किले का सर्वे, डीएम ने पत्र लिखकर की थी मांग

मोहम्मदपुर गांव में कूप और किले का सर्वे.
मोहम्मदपुर गांव में कूप और किले का सर्वे. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 3:15 PM IST

संभल: हिंसा के बाद जिले में प्राचीन मंदिर, तीर्थ स्थलों, बावरियों और कुएं को संरक्षित करने का कार्य तेजी से हो रहा है. इसी कड़ी में प्रशासन ASI संरक्षित धरोहरों को भी संवारने का बीड़ा उठाया है. जिसमें 500 साल पुराने ऐतिहासिक धरोहर सौंधन मोहम्मदपुर गांव का किला भी है.

इस किले का बुधवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम पहुंचकर सर्वे किया है. ASI संरक्षित इस किले का बीते दिनों DM और SP ने निरीक्षण किया था. इस दौरान किले की भूमि पर अवैध कब्जा मिला था. जिसको लेकर अधिकारियों ने अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे.

सौंधन किले का सर्वे करते एएसआई टीम. (Video Credit; ETV Bharat)
बता दें कि संभल जिले में ASI संरक्षित 6 ऐतिहासिक धरोहर हैं. जिनमें संभल तहसील क्षेत्र के सौंधन मोहम्मदपुर गांव का किला भी शामिल है. 4 जनवरी को डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने इस ऐतिहासिक किले और कूप का निरीक्षण किया था. खंडहर में तब्दील इस इमारत के आसपास लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है. जिसको लेकर अधिकारियों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की थी.

अधिकारियों ने सख्त निर्देश दिए थे कि जिन लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है, वह हटा लें. साथ ही ASI संरक्षित इमारत के सौंदर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन ने बात कही थी. इसको लेकर डीएम ने ASI को पत्र लिखा था. इसके बाद बुधवार को तीन सदस्यीय ASI की टीम गांव पहुंची. इस दौरान टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक बारीकी से किले और कूप का सर्वे किया. माना जा रहा है कि अब इस किले के जीर्णोद्धार का रास्ता साफ हो गया है. ऐतिहासिक किला लगभग 500 साल पुराना बताया जाता है. यह ऐतिहासिक इमारत रखरखाव के अभाव में खंडहर में तब्दील हो चुकी है. हालांकि अब जिला प्रशासन सभी धरोहरों को संरक्षित करने पर काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें-500 साल पुराने सौंधन किले की प्रशासन ने ली सुध, संभल डीएम-एसपी ने किया दौरा, अतिक्रमणकारियों पर चलेगा डंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details