ETV Bharat / state

LDA में रजिस्ट्री के लिए चक्कर लगा रहे थे पति-पत्नी, शिकायत पर बाबू सस्पेंड - LDA NEWS

लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष ने जन सुनवाई में शिकायत मिलने पर दिया कार्रवाई का आदेश.

ETV Bharat
लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष ने की जन सुनवाई (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 9, 2025, 10:23 PM IST

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण के लिपिक के खिलाफ शिकायत गुरुवार को जनसुनवाई के दौरान हुई. एक दंपती ने शिकायत की कि उनसे लगातार लखनऊ विकास प्राधिकरण के चक्कर लगवाए जा रहे हैं. इसके बावजूद रजिस्ट्री नहीं हो रही है. जबकि उनके पूरे कागज जमा हैं और कोई भी कमी नहीं है. यह सुनते ही जनसुनवाई में मंडल आयुक्त और लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष डॉ. रोशन जैकब ने संबंधित लिपिक को निलंबित करने का आदेश दिया.

डाॅ. रोशन जैकब ने गुरुवार को प्राधिकरण भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जन सामान्य की समस्याओं की सुनवाई की. इस मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा एवं सीपी त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे. जनसुनवाई के बाद मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण भवन के भूतल पर नवनिर्मित ‘स्वर्ण जयंती’ सभागार का उद्घाटन किया. साथ ही सिंगल विन्डो प्रणाली के तहत बनाये गये काउंटर व काॅल सेंटर का निरीक्षण करके व्यवस्था की सराहना की.


इसे भी पढ़ें - लखनऊ में घर खरीदने का सुनहरा मौका; LDA के फ्लैट्स पर मिलेगी 2.50 लाख तक छूट, जानें क्या है योजना? - LUCKNOW DEVELOPMENT AUTHORITY


जनसुनवाई में पहुंचे डॉ. आलोक तिवारी व उनकी पत्नी मीनू तिवारी ने बताया कि उन्हें बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एन में भूखण्ड संख्या-173 आवंटित हुआ है. इसकी सम्पूर्ण धनराशि वह वर्ष 2021 में ही जमा करा चुके हैं. लेकिन आवेदन के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हो रही है. डाॅ. आलोक ने बताया कि वह दिल्ली शिक्षा निदेशालय में लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं.

रजिस्ट्री के लिए बार-बार चक्कर लगाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. मण्डलायुक्त ने प्रकरण की रिपोर्ट तलब की तो कनिष्ठ लिपिक सुनील कुमार पाल की लापरवाही सामने आई. इस पर मण्डलायुक्त ने आरोपी बाबू को तत्काल प्रभाव से निलिम्बत करने के निर्देश दिये. साथ ही सम्पत्ति की मौके पर ही गणना कराकर एक सप्ताह के अंदर रजिस्ट्री कराकर सूचित करने के निर्देश दिये.

इसके अलावा गोमती नगर में रहने वाली एसिड अटैक पीड़िता ने प्रार्थना पत्र दिया कि उन्होंने 1090 चौराहा स्थित चटोरी गली में स्टाॅल लगाने के लिए आवेदन कर रखा है. लेकिन, स्मारक समिति द्वारा जगह आवंटित नहीं की जा रही है. पीड़िता ने बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से स्टाॅल के लिए संसाधन जुटाये हैं और जीविका चलाने के लिए अन्य कोई साधन नहीं है. इस पर मण्डलायुक्त ने मानवीय दृष्टिकोण के तहत तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये. जिसके अनुपालन में मौके पर ही पीड़िता को जगह आवंटित करते हुए पत्र सौंपा गया.

गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 निवासी मनोज कुमार राणा ने सुलभ आवास योजना में भवनों की मरम्मत, पुताई व बाउन्ड्रीवाॅल बनवाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया. इस पर उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अवगत कराया कि योजना में आवश्यक कार्यों के लिए टेंडर कराया जा चुका है और इसी सप्ताह से काम शुरू हो जाएगा.
इसके अलावा भीमेश कुमार आठवानी ने प्रार्थना पत्र दिया कि वह प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर गोमती नगर के विशेष खण्ड में आवासीय भवन का निर्माण करा रहे हैं. जिसमें प्रवर्तन अनुभाग की रिपोर्ट पर विहित न्यायालय द्वारा वाद दायर कर लिया गया है. पीड़ित ने बताया कि वह शमन मानचित्र स्वीकृत कराकर अश्मनीय भाग स्वयं ध्वस्त करा देंगे. इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि नियमानुसार कार्यवाही कराते हुए वाद निस्तारित कराया जाए.

जनसुनवाई में मोहनलालगंज के हरकंशगढ़ी में पद्मजा बिल्डर के राजीव सिंह द्वारा अवैध प्लाटिंग किये जाने की शिकायत आई. जिस पर मण्डलायुक्त ने अवर अभियंता को फटकार लगाते हुए जोनल अधिकारी को स्वयं निरीक्षण करके कार्यवाही करने के निर्देश दिये. जनसुनवाई में कुल 28 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिनमें से 11 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. वहीं, शेष प्रकरणों में समय सीमा निर्धारित करते हुए सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये गये हैं.


यह भी पढ़ें - UP में 4 लाख टीचरों के लिए बड़ी खुशखबरी; बेसिक शिक्षा में ट्रांसफर में न्यूनतम सेवा अवधि की शर्त खत्म - BASIC TEACHER TRANSFER

लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण के लिपिक के खिलाफ शिकायत गुरुवार को जनसुनवाई के दौरान हुई. एक दंपती ने शिकायत की कि उनसे लगातार लखनऊ विकास प्राधिकरण के चक्कर लगवाए जा रहे हैं. इसके बावजूद रजिस्ट्री नहीं हो रही है. जबकि उनके पूरे कागज जमा हैं और कोई भी कमी नहीं है. यह सुनते ही जनसुनवाई में मंडल आयुक्त और लखनऊ विकास प्राधिकरण की अध्यक्ष डॉ. रोशन जैकब ने संबंधित लिपिक को निलंबित करने का आदेश दिया.

डाॅ. रोशन जैकब ने गुरुवार को प्राधिकरण भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जन सामान्य की समस्याओं की सुनवाई की. इस मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, सचिव विवेक श्रीवास्तव, अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा एवं सीपी त्रिपाठी समेत अन्य अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे. जनसुनवाई के बाद मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण भवन के भूतल पर नवनिर्मित ‘स्वर्ण जयंती’ सभागार का उद्घाटन किया. साथ ही सिंगल विन्डो प्रणाली के तहत बनाये गये काउंटर व काॅल सेंटर का निरीक्षण करके व्यवस्था की सराहना की.


इसे भी पढ़ें - लखनऊ में घर खरीदने का सुनहरा मौका; LDA के फ्लैट्स पर मिलेगी 2.50 लाख तक छूट, जानें क्या है योजना? - LUCKNOW DEVELOPMENT AUTHORITY


जनसुनवाई में पहुंचे डॉ. आलोक तिवारी व उनकी पत्नी मीनू तिवारी ने बताया कि उन्हें बसन्तकुंज योजना के सेक्टर-एन में भूखण्ड संख्या-173 आवंटित हुआ है. इसकी सम्पूर्ण धनराशि वह वर्ष 2021 में ही जमा करा चुके हैं. लेकिन आवेदन के बाद भी रजिस्ट्री नहीं हो रही है. डाॅ. आलोक ने बताया कि वह दिल्ली शिक्षा निदेशालय में लेक्चरर के पद पर कार्यरत हैं.

रजिस्ट्री के लिए बार-बार चक्कर लगाने में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. मण्डलायुक्त ने प्रकरण की रिपोर्ट तलब की तो कनिष्ठ लिपिक सुनील कुमार पाल की लापरवाही सामने आई. इस पर मण्डलायुक्त ने आरोपी बाबू को तत्काल प्रभाव से निलिम्बत करने के निर्देश दिये. साथ ही सम्पत्ति की मौके पर ही गणना कराकर एक सप्ताह के अंदर रजिस्ट्री कराकर सूचित करने के निर्देश दिये.

इसके अलावा गोमती नगर में रहने वाली एसिड अटैक पीड़िता ने प्रार्थना पत्र दिया कि उन्होंने 1090 चौराहा स्थित चटोरी गली में स्टाॅल लगाने के लिए आवेदन कर रखा है. लेकिन, स्मारक समिति द्वारा जगह आवंटित नहीं की जा रही है. पीड़िता ने बताया कि उन्होंने बड़ी मुश्किल से स्टाॅल के लिए संसाधन जुटाये हैं और जीविका चलाने के लिए अन्य कोई साधन नहीं है. इस पर मण्डलायुक्त ने मानवीय दृष्टिकोण के तहत तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये. जिसके अनुपालन में मौके पर ही पीड़िता को जगह आवंटित करते हुए पत्र सौंपा गया.

गोमती नगर विस्तार के सेक्टर-1 निवासी मनोज कुमार राणा ने सुलभ आवास योजना में भवनों की मरम्मत, पुताई व बाउन्ड्रीवाॅल बनवाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया. इस पर उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अवगत कराया कि योजना में आवश्यक कार्यों के लिए टेंडर कराया जा चुका है और इसी सप्ताह से काम शुरू हो जाएगा.
इसके अलावा भीमेश कुमार आठवानी ने प्रार्थना पत्र दिया कि वह प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर गोमती नगर के विशेष खण्ड में आवासीय भवन का निर्माण करा रहे हैं. जिसमें प्रवर्तन अनुभाग की रिपोर्ट पर विहित न्यायालय द्वारा वाद दायर कर लिया गया है. पीड़ित ने बताया कि वह शमन मानचित्र स्वीकृत कराकर अश्मनीय भाग स्वयं ध्वस्त करा देंगे. इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि नियमानुसार कार्यवाही कराते हुए वाद निस्तारित कराया जाए.

जनसुनवाई में मोहनलालगंज के हरकंशगढ़ी में पद्मजा बिल्डर के राजीव सिंह द्वारा अवैध प्लाटिंग किये जाने की शिकायत आई. जिस पर मण्डलायुक्त ने अवर अभियंता को फटकार लगाते हुए जोनल अधिकारी को स्वयं निरीक्षण करके कार्यवाही करने के निर्देश दिये. जनसुनवाई में कुल 28 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिनमें से 11 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. वहीं, शेष प्रकरणों में समय सीमा निर्धारित करते हुए सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिये गये हैं.


यह भी पढ़ें - UP में 4 लाख टीचरों के लिए बड़ी खुशखबरी; बेसिक शिक्षा में ट्रांसफर में न्यूनतम सेवा अवधि की शर्त खत्म - BASIC TEACHER TRANSFER

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.