महाकुंभ में शनिवार को 63.93 लोगों ने स्नान किया, जिसमें से 10 लाख कल्पवासियों ने स्नान किया तो वहीं 53.93 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ से लेकर 24 जनवरी तक 10.80 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया.
महाकुंभ 13वां दिन; सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से त्रिवेणी संगम का दर्शन कर अखाड़ों तक हवाई निरीक्षण किया - MAHA KUMBH MELA 2025
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 25, 2025, 7:36 AM IST
|Updated : Jan 25, 2025, 8:56 PM IST
प्रयागराज : संगम नगरी में भव्य और दिव्य महाकुंभ का आज 13वां दिन है. रोजाना की तरह आज भी तड़के से ही भक्त संगम में स्नान के लिए जुटने लगे. अब तक करीब 10.80 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं. वहीं आज सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरे पर हैं. वह 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अमृत स्नान को लेकर चल रही तैयारियों को परखेंगे. अफसरों के साथ मंथन भी करेंगे. वह संगम नगरी पहुंच चुके हैं वह अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा में भी शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा सीएम सेक्टर-18 में संतों के सम्मेलन में शामिल होंगे. वहीं शुक्रवार को एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाई गईं. संगम में स्नान के बाद उन्होंने अपना पिंडदान किया. वहीं, महाकुंभ में खड़ी दो गाड़ियों में आग लग गई.
LIVE FEED
महाकुंभ में शनिवार को 63.93 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
शास्त्री ब्रिज के पार तक का मेला क्षेत्र हेलीकॉप्टर से देखा
प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ का हवाई निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से त्रिवेणी संगम का दर्शन करते हुए हाथ जोड़कर प्रणाम मां गंगा को प्रणाम किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से त्रिवेणी संगम की परिक्रमा की.साथ ही सीएम ने अखाड़ा सेक्टर से लेकर शंकराचार्य मार्ग तक हेलीकॉप्टर से निरीक्षण किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने संगम से लेकर शास्त्री ब्रिज के पार तक का मेला क्षेत्र हेलीकॉप्टर से देखा. इसके साथ ही सीएम ने संगम से लेकर शास्त्री पुल तक के बीच में गंगा पर बने पांटून पुलों के साथ मेला क्षेत्र की भारी भीड़ को भी देखा. जिस वक्त सीएम योगी मेला क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण कर रहे थे, उस समय मेला क्षेत्र में मौजूद लोगों ने हर हर गंगे और हर हर महादेव के जयकारे के साथ ही सीएम योगी जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
महाकुंभ में अभी तक 58 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
प्रयागराज: महाकुंभ में रोज ही लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. शनिवार को संगम में 58 लाख श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का मेला प्रशासन का अनुमान है.
गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ा में सीएम योगी ने की धर्म ध्वजा की पूजा, संतों को प्रसाद गृहण कराया
प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाकुंभ स्थित गुरुगोरक्ष नाथ अखाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने धर्म ध्वजा की पूजा की और सभी संतों को प्रसाद गृहण कराया. खुद भी सीएम ने प्रसाद गृहण किया. इस अवसर पर उन्होंने देशभर से आए योगेश्वरों से विभिन्न विषयों पर संवाद भी किया.
योगी महासभा के विशिष्ट उपाध्यक्ष महंत बालक नाथ योगी ने बताया कि यह अखाड़ा स्वयं मुख्यमंत्री का है. यह अखाड़ा नाथ सम्प्रदाय का है, गुरु गोरक्षनाथ जी की परंपरा का है. जब से यहां धर्म ध्वजा की स्थापना हुई, तब से भारत के विभिन्न स्थानों से सिद्ध योगेश्वर यहां पहुंच रहे हैं. इनके रहने, सोने और प्रसाद की व्यवस्था यहां पर होती है. आज का प्रसाद हमारे अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ की ओर से था, क्योंकि यह उनका ही अखाड़ा है. सभी साधुओं को प्रसाद की व्यवस्था की गई थी.
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- महाकुंभ का संदेश एकता से ही अखंड रहेगा देश
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर हैं. शनिवार को वह निर्धारित कार्यक्रम के तहत महाकुंभ मेले में पहुंचे. वह अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा में हिस्सा ले रहे हैं. संतों ने उनका स्वागत किया. महासंभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जहां भी भारत की सनातन संस्कृति पहुंची है, वहां के लोगों ने इस संस्कृति को स्वीकार किया है. सम्मान दिया है. लाओस, कंबोडिया, थाईलैंड में जाइए तो लोग कहेंगे हमारे पूर्वज भगवान बुद्ध हैं. भगवान राम हैं. आप दुनिया के किसी भी देश में चले जाइए लोग भारत की संस्कृति से जुड़ाव महसूस करते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने सकारात्मक माहौल होते हैं उतनी ही चुनौतियां होती हैं. सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष है. इसे हमें बचाकर रखना है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ का संदेश है कि 'महाकुंभ का संदेश एकता से ही अखंड रहेगा देश'. अगर भारत सुरक्षित रहेगा तभी सनातन धर्म और हम सब सुरक्षित हैं. भारत सुरक्षित है तो हर संप्रदाय और पंथ सुरक्षित है. अगर भारत के ऊपर कोई संकट आता है तो सनातन धर्म पर संकट आएगा. सनातन धर्म पर संकट आएगा तो भारत के अंदर कोई भी पंथ या संप्रदाय नहीं बचेगा. अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस करेगा. संकट की नौबत न आने पाए इसके लिए एकता का संदेश दे रहा है महाकुंभ. अखंडता का संदेश महाकुंभ दे रहा है.
सीएम योगी ने आगे कहा कि दुनिया में ऐसे कितने देश हैं जो 45 करोड़ लोगों को अस्थाई शहर में आमंत्रित कर एकता का संदेश दे रहे हैं, यहां पर कोई भूखा नहीं सो सकता है. किसी भी अखाड़े में जाएंगे, किसी भी शिविर में जाएंगे, वहां पर 2 जून की रोटी जरूर मिलेगी. आसरा भी मिलेगा और प्रसाद भी प्राप्त हो जाएगा. यह सनातन धर्म ही दे सकता है. लाखों-करोड़ों लोग महाकुंभ में आ रहे हैं. कोई चिंता नहीं है. यहां कोई भूखा नहीं सो सकता. कहां सोना है?, क्या खाना है?, कैसे जाना है? कोई चिंता नहीं, बस उठाया बैग और पहुंच गए स्नान करने महाकुंभ. यह है सनातन धर्म की ताकत. यहां कोई जाति नहीं पूछ रहा आपकी. कोई पंत और संप्रदाय नहीं पूछ रहा है. स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के शिविर में ही अकेले 50 देशों के प्रतिनिधि रह रहे हैं. महाकुंभ में अलग-अलग तरह के धार्मिक आयोजन चल रहे हैं. वैदिक मंत्रों, जप और तप से पूरा महाकुंभ क्षेत्र दिव्य अनुभूति करा रहा है.
महाकुंभ पहुंचे क्रिकेटर सुरेश रैना, लेटे हनुमान जी के किए दर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. शनिवार को संगम क्षेत्र स्थित लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजन किया. मंदिर के पुजारी ने सुरेश रैना को विधि-विधान से श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन कराए. दर्शन के बाद माला पहनाकर उनका स्वागत किया. स्मृति चिन्ह भी भेंट किया.
महाकुंभ में पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियों में आग लग गई
प्रयागराजः महाकुंभ क्षेत्र में शनिवार की सुबह पार्किंग में खड़ीं दो गाड़ियों में आग लग गई. आग के कारण दो गाड़ियां जलकर खाक हाे गईं. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. चीफ फायर ऑफिसर महाकुंभ क्षेत्र प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगने की आशंका है. इलेक्ट्रिक कार में आग लगी थी. थाेड़ी देर में दूसरी कार में भी आग पकड़ ली. महाकुंभ में आग की यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व 19 जनवरी को सेक्टर 19 में आग लग गई थी. आग की वजह अभी साफ नहीं है. इस घटना की भी जांच चल रही है. आशंका है कि खाना बनाते समय या हीटर से किसी टेंट में आग लगी और उससे 170 से अधिक टेंट जलकर खाक हो गए थे.
प्रयागराज : संगम नगरी में भव्य और दिव्य महाकुंभ का आज 13वां दिन है. रोजाना की तरह आज भी तड़के से ही भक्त संगम में स्नान के लिए जुटने लगे. अब तक करीब 10.80 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं. वहीं आज सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज दौरे पर हैं. वह 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अमृत स्नान को लेकर चल रही तैयारियों को परखेंगे. अफसरों के साथ मंथन भी करेंगे. वह संगम नगरी पहुंच चुके हैं वह अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा में भी शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा सीएम सेक्टर-18 में संतों के सम्मेलन में शामिल होंगे. वहीं शुक्रवार को एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनाई गईं. संगम में स्नान के बाद उन्होंने अपना पिंडदान किया. वहीं, महाकुंभ में खड़ी दो गाड़ियों में आग लग गई.
LIVE FEED
महाकुंभ में शनिवार को 63.93 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
महाकुंभ में शनिवार को 63.93 लोगों ने स्नान किया, जिसमें से 10 लाख कल्पवासियों ने स्नान किया तो वहीं 53.93 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ से लेकर 24 जनवरी तक 10.80 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया.
शास्त्री ब्रिज के पार तक का मेला क्षेत्र हेलीकॉप्टर से देखा
प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ का हवाई निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से त्रिवेणी संगम का दर्शन करते हुए हाथ जोड़कर प्रणाम मां गंगा को प्रणाम किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से त्रिवेणी संगम की परिक्रमा की.साथ ही सीएम ने अखाड़ा सेक्टर से लेकर शंकराचार्य मार्ग तक हेलीकॉप्टर से निरीक्षण किया. इसके साथ ही सीएम योगी ने संगम से लेकर शास्त्री ब्रिज के पार तक का मेला क्षेत्र हेलीकॉप्टर से देखा. इसके साथ ही सीएम ने संगम से लेकर शास्त्री पुल तक के बीच में गंगा पर बने पांटून पुलों के साथ मेला क्षेत्र की भारी भीड़ को भी देखा. जिस वक्त सीएम योगी मेला क्षेत्र में हेलीकॉप्टर से हवाई निरीक्षण कर रहे थे, उस समय मेला क्षेत्र में मौजूद लोगों ने हर हर गंगे और हर हर महादेव के जयकारे के साथ ही सीएम योगी जिंदाबाद के नारे भी लगाए.
महाकुंभ में अभी तक 58 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
प्रयागराज: महाकुंभ में रोज ही लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. शनिवार को संगम में 58 लाख श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने का मेला प्रशासन का अनुमान है.
गुरु गोरक्षनाथ अखाड़ा में सीएम योगी ने की धर्म ध्वजा की पूजा, संतों को प्रसाद गृहण कराया
प्रयागराज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को महाकुंभ स्थित गुरुगोरक्ष नाथ अखाड़ा पहुंचे. यहां उन्होंने धर्म ध्वजा की पूजा की और सभी संतों को प्रसाद गृहण कराया. खुद भी सीएम ने प्रसाद गृहण किया. इस अवसर पर उन्होंने देशभर से आए योगेश्वरों से विभिन्न विषयों पर संवाद भी किया.
योगी महासभा के विशिष्ट उपाध्यक्ष महंत बालक नाथ योगी ने बताया कि यह अखाड़ा स्वयं मुख्यमंत्री का है. यह अखाड़ा नाथ सम्प्रदाय का है, गुरु गोरक्षनाथ जी की परंपरा का है. जब से यहां धर्म ध्वजा की स्थापना हुई, तब से भारत के विभिन्न स्थानों से सिद्ध योगेश्वर यहां पहुंच रहे हैं. इनके रहने, सोने और प्रसाद की व्यवस्था यहां पर होती है. आज का प्रसाद हमारे अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ की ओर से था, क्योंकि यह उनका ही अखाड़ा है. सभी साधुओं को प्रसाद की व्यवस्था की गई थी.
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- महाकुंभ का संदेश एकता से ही अखंड रहेगा देश
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर हैं. शनिवार को वह निर्धारित कार्यक्रम के तहत महाकुंभ मेले में पहुंचे. वह अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ योगी महासभा में हिस्सा ले रहे हैं. संतों ने उनका स्वागत किया. महासंभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जहां भी भारत की सनातन संस्कृति पहुंची है, वहां के लोगों ने इस संस्कृति को स्वीकार किया है. सम्मान दिया है. लाओस, कंबोडिया, थाईलैंड में जाइए तो लोग कहेंगे हमारे पूर्वज भगवान बुद्ध हैं. भगवान राम हैं. आप दुनिया के किसी भी देश में चले जाइए लोग भारत की संस्कृति से जुड़ाव महसूस करते हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने सकारात्मक माहौल होते हैं उतनी ही चुनौतियां होती हैं. सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष है. इसे हमें बचाकर रखना है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ का संदेश है कि 'महाकुंभ का संदेश एकता से ही अखंड रहेगा देश'. अगर भारत सुरक्षित रहेगा तभी सनातन धर्म और हम सब सुरक्षित हैं. भारत सुरक्षित है तो हर संप्रदाय और पंथ सुरक्षित है. अगर भारत के ऊपर कोई संकट आता है तो सनातन धर्म पर संकट आएगा. सनातन धर्म पर संकट आएगा तो भारत के अंदर कोई भी पंथ या संप्रदाय नहीं बचेगा. अपने आप को सुरक्षित नहीं महसूस करेगा. संकट की नौबत न आने पाए इसके लिए एकता का संदेश दे रहा है महाकुंभ. अखंडता का संदेश महाकुंभ दे रहा है.
सीएम योगी ने आगे कहा कि दुनिया में ऐसे कितने देश हैं जो 45 करोड़ लोगों को अस्थाई शहर में आमंत्रित कर एकता का संदेश दे रहे हैं, यहां पर कोई भूखा नहीं सो सकता है. किसी भी अखाड़े में जाएंगे, किसी भी शिविर में जाएंगे, वहां पर 2 जून की रोटी जरूर मिलेगी. आसरा भी मिलेगा और प्रसाद भी प्राप्त हो जाएगा. यह सनातन धर्म ही दे सकता है. लाखों-करोड़ों लोग महाकुंभ में आ रहे हैं. कोई चिंता नहीं है. यहां कोई भूखा नहीं सो सकता. कहां सोना है?, क्या खाना है?, कैसे जाना है? कोई चिंता नहीं, बस उठाया बैग और पहुंच गए स्नान करने महाकुंभ. यह है सनातन धर्म की ताकत. यहां कोई जाति नहीं पूछ रहा आपकी. कोई पंत और संप्रदाय नहीं पूछ रहा है. स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के शिविर में ही अकेले 50 देशों के प्रतिनिधि रह रहे हैं. महाकुंभ में अलग-अलग तरह के धार्मिक आयोजन चल रहे हैं. वैदिक मंत्रों, जप और तप से पूरा महाकुंभ क्षेत्र दिव्य अनुभूति करा रहा है.
महाकुंभ पहुंचे क्रिकेटर सुरेश रैना, लेटे हनुमान जी के किए दर्शन
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई. शनिवार को संगम क्षेत्र स्थित लेटे हनुमान मंदिर में दर्शन और पूजन किया. मंदिर के पुजारी ने सुरेश रैना को विधि-विधान से श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन कराए. दर्शन के बाद माला पहनाकर उनका स्वागत किया. स्मृति चिन्ह भी भेंट किया.
महाकुंभ में पार्किंग में खड़ी दो गाड़ियों में आग लग गई
प्रयागराजः महाकुंभ क्षेत्र में शनिवार की सुबह पार्किंग में खड़ीं दो गाड़ियों में आग लग गई. आग के कारण दो गाड़ियां जलकर खाक हाे गईं. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. चीफ फायर ऑफिसर महाकुंभ क्षेत्र प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग शार्ट सर्किट से लगने की आशंका है. इलेक्ट्रिक कार में आग लगी थी. थाेड़ी देर में दूसरी कार में भी आग पकड़ ली. महाकुंभ में आग की यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व 19 जनवरी को सेक्टर 19 में आग लग गई थी. आग की वजह अभी साफ नहीं है. इस घटना की भी जांच चल रही है. आशंका है कि खाना बनाते समय या हीटर से किसी टेंट में आग लगी और उससे 170 से अधिक टेंट जलकर खाक हो गए थे.