ETV Bharat / state

गैस के गोदाम में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 2 महिलाओं ने छत से कूदकर बचाई जान, अंदर रखे थे 1078 सिलेंडर - GAS WAREHOUSE FIRE ACCIDENT

मेरठ के कंकरखेड़ा इलाके में हादसा, दमकल कर्मियों ने 2 घंटे के प्रयास के बाद आग पर पाया काबू.

मेरठ के गैस गोदाम में लगी आग.
मेरठ के गैस गोदाम में लगी आग. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 26, 2025, 1:34 PM IST

मेरठ : कंकरखेड़ा पावली खास रोड पर एचपी गैस गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण शुक्रवार की रात 1.30 बजे आग लग गई. कुछ ही देर में 13 सिलेंडर इसकी चपेट में आ गए. एक सिलेंडर धमाके के साथ फट भी गया. गोदाम के ऊपर बने कमरे में रह रहीं 2 महिलाओं ने कूदकर अपनी जान बचाईं. हालांकि इस प्रयास में वह घायल हो गईं. दमकल कर्मियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में पावलीखास रोड पर नीलकंठ कॉलेज के पास सूरजकुंड निवासी नवीन अग्रवाल का गैस का गोदाम है, दौराला निवासी इमरान गोदाम के इंचार्ज हैं. इमरान ने बताया कि वह अपनी पत्नी रुखसार व दो बच्चों सलज व रेशमा के साथ गोदाम में ऊपर बने कमरे में रहते हैं. गोदाम में 826 घरेलू सिलेंडर, 70 सिलेंडर ऑक्सीजन, जबकि 178 कॉमर्शियल सिलेंडर रखे थे.

शुक्रवार की रात अचानक गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. पहले एक सिलेंडर में आग लगी. आग की ऊंची लपटें देख इमरान व उसके परिवार घबरा गया. इसी बीच गैस गोदाम में रखे 12 अन्य सिलेंडर में भी आग लग गई.

इससे वह अपने बच्चों को समय रहते ही गोदाम से बाहर निकल गए. कमरे में उनकी पत्नी समेत परिवार की ही एक और महिला रह गई थी. परिवार की दोनों महिलाओं ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई. छत से कूदने की वजह से दोनों महिलाएं घायल हो गईं. वह खेत की ओर कूदी थीं.

सूचना पर कंकरखेड़ा, पल्लवपुरम व दौराला पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की छह गाड़ियां भी घटनास्थल पर आ गईं. दमकल कर्मियो ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. घायल महिलाओं को पुलिस ने पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. आग लगने के कारण गैस गोदाम की दीवारों पर दरारें आ गईं.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. तहरीर आने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. फायर ब्रिगेड अधिकारी सन्तोष कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ मेले में 4 दिन बाद फिर लगी आग, पार्किंग एरिया में धू-धूकर जलीं कारें

मेरठ : कंकरखेड़ा पावली खास रोड पर एचपी गैस गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण शुक्रवार की रात 1.30 बजे आग लग गई. कुछ ही देर में 13 सिलेंडर इसकी चपेट में आ गए. एक सिलेंडर धमाके के साथ फट भी गया. गोदाम के ऊपर बने कमरे में रह रहीं 2 महिलाओं ने कूदकर अपनी जान बचाईं. हालांकि इस प्रयास में वह घायल हो गईं. दमकल कर्मियों ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में पावलीखास रोड पर नीलकंठ कॉलेज के पास सूरजकुंड निवासी नवीन अग्रवाल का गैस का गोदाम है, दौराला निवासी इमरान गोदाम के इंचार्ज हैं. इमरान ने बताया कि वह अपनी पत्नी रुखसार व दो बच्चों सलज व रेशमा के साथ गोदाम में ऊपर बने कमरे में रहते हैं. गोदाम में 826 घरेलू सिलेंडर, 70 सिलेंडर ऑक्सीजन, जबकि 178 कॉमर्शियल सिलेंडर रखे थे.

शुक्रवार की रात अचानक गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. पहले एक सिलेंडर में आग लगी. आग की ऊंची लपटें देख इमरान व उसके परिवार घबरा गया. इसी बीच गैस गोदाम में रखे 12 अन्य सिलेंडर में भी आग लग गई.

इससे वह अपने बच्चों को समय रहते ही गोदाम से बाहर निकल गए. कमरे में उनकी पत्नी समेत परिवार की ही एक और महिला रह गई थी. परिवार की दोनों महिलाओं ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई. छत से कूदने की वजह से दोनों महिलाएं घायल हो गईं. वह खेत की ओर कूदी थीं.

सूचना पर कंकरखेड़ा, पल्लवपुरम व दौराला पुलिस मौके पर पहुंची. दमकल की छह गाड़ियां भी घटनास्थल पर आ गईं. दमकल कर्मियो ने बमुश्किल आग पर काबू पाया. घायल महिलाओं को पुलिस ने पास के अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया. आग लगने के कारण गैस गोदाम की दीवारों पर दरारें आ गईं.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि आग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. तहरीर आने पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. फायर ब्रिगेड अधिकारी सन्तोष कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ मेले में 4 दिन बाद फिर लगी आग, पार्किंग एरिया में धू-धूकर जलीं कारें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.