ETV Bharat / state

आगरा एसटीएफ ने ठगी करने वाले गैंग के सरगना समेत चार दबोचे, नकली नोट बरामद - AGRA NEWS

आगरा एसटीएफ ने ठगी करने वाले गैंग के सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों से नकली नोट बरामद हुए हैं.

ETV Bharat
ठगी करने वाले गैंग के आरोपी गिरफ्तार (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 10 hours ago

आगरा: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की आगरा यूनिट ने गुरुवार को रुपये दोगुने करने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने गैंग के चार ठगों को हाथरस मिल के सादाबाद से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चारों ठगों ने कई चौंकाने वाली जानकारी दी हैं. इसके आधार पर छानबीन की जा रही है. आरोपियों ने पूछताछ में 60 से अधिक लोगों के साथ ठगी की वारदात कबूल की है. इसके साथ ही आरोपियों से नकली नोट भी बरामद किए गए हैं.

एसटीएफ की आगरा यूनिट में तैनात पुलिस निरीक्षक यतेंद्र शर्मा ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि आगरा, हाथरस व आसपास के जिलों में रुपए दोगुना करने का लालच देकर ठगी की जा रही है. ये ठगी का काम गैंग बनाकर किया जा रहा है. ठगी गैंग के सदस्य सक्रिय हैं. इस पर एसटीएफ यूनिट ने छानबीन की. जिसमें एसटीएफ को ठगी गैंग के सादाबाद में सक्रिय होने की सूचना मिली. जिस पर एसटीएफ टीम ने सादाबाद पुलिस के साथ गैंग की घेराबंदी की. एसटीएफ और पुलिस ने ठगी गैंग के सरगना देवेंद्र उर्फ नेहना गौतम, अर्जुन गौतम निवासी हाथरस, मनीष उर्फ मानेश निवासी बरहन आगरा और दीपक निवासी हाथरस को गिरफ्तार किया है.


इसे भी पढ़ें - बहराइच में महिलाओं को लालच देकर करते थे ठगी, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार - BAHRAICH NEWS


नकली नोट से चलता था ठगी का पूरा खेल : एसटीएफ की आगरा यूनिट में तैनात पुलिस निरीक्षक यतेंद्र शर्मा ने बताया कि गैंग के सरगना और उसके साथियों से पूछताछ की तो कई अहम जानकारी हाथ लगी हैं. जिसके आधार पर ठगी गैंग के नेटवर्क की छानबीन शुरू हो गई है. पूछताछ में गैंग के सरगना और साथियों से नकली नोट भी मिले हैं. गैंग नकली नोट को दिखाकर ही लोगों को अपने झांसे में लेता था.

गैंग एक संदूक में नीचे कूड़ा-करकट भरकर उसके ऊपर रंगीन फोटो स्टेट वाले नकली नोट रख देता था. उसके ऊपर कुछ असली नोट रख देते थे. इन्हीं नोटों को दिखाकर लोगों से रुपये ले लेते थे. जब वो लोगों को ठगी की जानकारी होती तो आरोपियों से वे अपनी रकम वापस मांगते थे. आरोपी उन्हें धमकाकर भगा देते थे.



60 से अधिक लोगों से की ठगी : एसटीएफ की आगरा यूनिट में तैनात पुलिस निरीक्षक यतेंद्र शर्मा ने बताया कि ठगी गैंग के सरगना देवेंद्र और अर्जुन पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. दोनों ने पूछताछ में स्वीकारा है कि अब तक करीब 60 लोगों से वह ठगी कर चुके हैं. इसमें उन्होंने लाखों रुपये ठगे हैं. आरोपियों से डेढ़ लाख के नकली नोट, ठगी के दो लाख रुपये, एक कार भी बरामद हुई है. इस मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें - महिलाओं से ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, पलक झपकते ही कैश-जेवर लेकर हो जाते थे फरार - BARABANKI NEWS

आगरा: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की आगरा यूनिट ने गुरुवार को रुपये दोगुने करने का लालच देकर लोगों को ठगने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. एसटीएफ ने गैंग के चार ठगों को हाथरस मिल के सादाबाद से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में चारों ठगों ने कई चौंकाने वाली जानकारी दी हैं. इसके आधार पर छानबीन की जा रही है. आरोपियों ने पूछताछ में 60 से अधिक लोगों के साथ ठगी की वारदात कबूल की है. इसके साथ ही आरोपियों से नकली नोट भी बरामद किए गए हैं.

एसटीएफ की आगरा यूनिट में तैनात पुलिस निरीक्षक यतेंद्र शर्मा ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि आगरा, हाथरस व आसपास के जिलों में रुपए दोगुना करने का लालच देकर ठगी की जा रही है. ये ठगी का काम गैंग बनाकर किया जा रहा है. ठगी गैंग के सदस्य सक्रिय हैं. इस पर एसटीएफ यूनिट ने छानबीन की. जिसमें एसटीएफ को ठगी गैंग के सादाबाद में सक्रिय होने की सूचना मिली. जिस पर एसटीएफ टीम ने सादाबाद पुलिस के साथ गैंग की घेराबंदी की. एसटीएफ और पुलिस ने ठगी गैंग के सरगना देवेंद्र उर्फ नेहना गौतम, अर्जुन गौतम निवासी हाथरस, मनीष उर्फ मानेश निवासी बरहन आगरा और दीपक निवासी हाथरस को गिरफ्तार किया है.


इसे भी पढ़ें - बहराइच में महिलाओं को लालच देकर करते थे ठगी, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार - BAHRAICH NEWS


नकली नोट से चलता था ठगी का पूरा खेल : एसटीएफ की आगरा यूनिट में तैनात पुलिस निरीक्षक यतेंद्र शर्मा ने बताया कि गैंग के सरगना और उसके साथियों से पूछताछ की तो कई अहम जानकारी हाथ लगी हैं. जिसके आधार पर ठगी गैंग के नेटवर्क की छानबीन शुरू हो गई है. पूछताछ में गैंग के सरगना और साथियों से नकली नोट भी मिले हैं. गैंग नकली नोट को दिखाकर ही लोगों को अपने झांसे में लेता था.

गैंग एक संदूक में नीचे कूड़ा-करकट भरकर उसके ऊपर रंगीन फोटो स्टेट वाले नकली नोट रख देता था. उसके ऊपर कुछ असली नोट रख देते थे. इन्हीं नोटों को दिखाकर लोगों से रुपये ले लेते थे. जब वो लोगों को ठगी की जानकारी होती तो आरोपियों से वे अपनी रकम वापस मांगते थे. आरोपी उन्हें धमकाकर भगा देते थे.



60 से अधिक लोगों से की ठगी : एसटीएफ की आगरा यूनिट में तैनात पुलिस निरीक्षक यतेंद्र शर्मा ने बताया कि ठगी गैंग के सरगना देवेंद्र और अर्जुन पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं. दोनों ने पूछताछ में स्वीकारा है कि अब तक करीब 60 लोगों से वह ठगी कर चुके हैं. इसमें उन्होंने लाखों रुपये ठगे हैं. आरोपियों से डेढ़ लाख के नकली नोट, ठगी के दो लाख रुपये, एक कार भी बरामद हुई है. इस मामले में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें - महिलाओं से ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, पलक झपकते ही कैश-जेवर लेकर हो जाते थे फरार - BARABANKI NEWS

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.